छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, GGU के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

राष्ट्रपति 1 मार्च को रांची से विमान के जरिए रायपुर पहुंचेंगे. जहां वे बिलासपुर के गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

President Ramnath Kovind reaching state
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा

By

Published : Feb 29, 2020, 5:35 PM IST

रायपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 1 मार्च से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. राष्ट्रपति यहां बिलासपुर के गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. यहां आयोजन को संबोधित करेंगें, इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित पांच भवनों का लोकार्पण करेंगें.

राष्ट्रपति 1 मार्च की सुबह एयरफोर्स के विशेष विमान से रांची से रवाना होंगे और रायपुर पहुंचेंगे. जिसके बाद 11:40 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर 12:25 बजे बिलासपुर हेलीपैड पहुचेंगें और यहां से सर्किट हाउस रवाना होंगे.

शाम 6 बजे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशों से भेंट करेंगें. राष्ट्रपति 2 मार्च को सुबह 10 बजे से दीक्षांत समारोह में शामिल होंगें. वह 11:15 बजे बिलासपुर हेलीपैड से रवाना होकर 12 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगें और यहां से 12:10 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details