बीजापुर में नक्सलियों ने सब इंजीनियर को सकुशल रिहा कर दिया है. इंजीनियर कुछ देर में बीजापुर पहुंचेंगे. नक्सलियों ने पदेड़ा इलाके में सब इंजीनियर को रिहा किया है. इंजीनियर के साथ कई मीडियाकर्मी भी है. इससे पहले उरांव समाज ने नक्सलियों से PMGSY के इंजीनियर को रिहा करने की मार्मिक अपील की थी. 7 दिन पहले इंजीनियर को नक्सलियों ने उनके एक कर्मचारी के साथ अगवा कर लिया था. बताया जा रहा है कि रिहाई के बाद इंजीनियर अपनी पत्नी के साथ हैं. पहले सब इंजीनियर को सर्किट हाउस में रखा जाएगा. फिर उसे कार्यालय लेकर जाएंगे.
BREAKING BIG: उरांव समाज की अपील के बाद बीजापुर में नक्सलियों ने इंजीनियर को रिहा किया - President Ram Nath Kovind visit to Sui village today
16:12 November 17
उरांव समाज की अपील के बाद बीजापुर में नक्सलियों ने इंजीनियर को रिहा किया
15:25 November 17
रायपुर में जब्त गांजे को किया गया नष्ट
रायपुर में दो जिले के जब्त अवैध मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया है. पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. गरियाबंद और बलौदाबाजार जिले के जब्त अवैध मादक पदार्थ गांजे को नष्ट किया गया है. करीब 950 किलो गांजे को औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में नष्ट किया गया है. आईजी आनंद छाबड़ा भी इस कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे
15:21 November 17
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने पंचायत राज सम्मेलन का लिया जायजा
रायपुर: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने 19 नवंबर को होने वाले पंचायत राज सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया है. मरकाम ने तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर यह आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और सीएम बघेल शामिल होंगे. कांग्रेस के कई सांसद इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. सम्मेलन में नये छत्तीसगढ़ के निर्माण में पंचायतों और पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका पर मंथन किया जाएगा
14:09 November 17
8 नग जिंदा कारतूस के साथ ढाबा संचालक गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने एक नग पिस्टल और 8 नग जिंदा कारतूस के साथ ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है. विक्की उर्फ विकाश चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बिहार से बस में सवार होकर आ रहा था. खमतराई थाना पुलिस ने भनपुरी तिराहा के पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
13:43 November 17
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूलों में बढ़ाई गई प्रवेश परीक्षा की डेट
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूलों में प्रवेश परीक्षा की डेट बढ़ गई है. पहले 15 नवंबर प्रवेश की अंतिम तिथि थी. लेकिन अब 30 नवंबर तक छात्र एडमिशन ले सकेंगे. छात्र के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है. राज्य ओपन स्कूल मंडल के सचिव ने आदेश जारी किया है.
13:26 November 17
छत्तीसगढ़ में चल रही है एटीएम सरकार: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में एटीएम सरकार चल रही है. सत्तासीन सरकार माओवादी संघटन को खत्म करने में नाकाम है. इनके नेता राज बब्बर माओवादियों के हिमायती बनते हैं. बस्तर को अजायब घर बनाने का काम कांग्रेस कर रही है. सरकार के मुखिया प्रदेश में रहते नहीं है. सब इंजीनियर 5 दिन से माओवादियों के कब्जे में है. लेकिन सरकार ने अब तक कोई पहल नहीं की है.
11:48 November 17
ग्राहक बनकर आये आरोपी को युवती ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
रायपुर में कपड़ा दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे लुटेरे ने दिनदहाड़े दुकान संचालिका की आंख में ज्वलनशील पेपर स्प्रे छिड़ककर लूट करने की कोशिश की, लेकिन बहादुरी से लड़ते हुए दुकान संचालिका नीतू वर्मा ने लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी काजल कुमार दत्त झारखंड का रहने वाला है और निको जायसवाल में एमपीआई ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है.
10:24 November 17
छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमावर्ती गांव में 14 हाथियों के दल का उत्पाद
कवर्धा के छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमावर्ती गांव बांकी में 14 हाथियों का दल का उत्पाद मचा रहा है. हाथियों के दल ने धान फसल को चौपट कर दिया है. वहीं वन विभाग की टीम ने हाथियों के दल को खदेड़कर गांव से दूर कर दिया है.
07:36 November 17
BREAKING BIG
हरियाणा के भिवानी जिले का सुई गांव (Sui Village Of Bhiwani) अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है. यह गांव हरियाणा का स्वप्रेरित आदर्श गांव है जिसका विकास गांववालों ने मिलकर किया है. अब इस गांव को इस क्षेत्र का टूरिज्म हब (Tourist Hub Sui Village) माना जाने लगा है.