रायपुर:छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. इस क्रम में राज्य के निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण का मतदान 28 जनवरी को होगा, जिसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि पहले चरण में 27 जिलों के 57 जनपद पंचायतों के 4 हजार 847 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. इसके लिए तकरीबन 62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए के 12 हजार 572 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 3 हजार 210 संवेदनशील, 1 हजार 119 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए तकरीबन 80 हजार मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.