छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम : ठाकुर राम सिंह - निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं.

Preparations completed for three-tier panchayat elections in chhattisgarh
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां पूरी

By

Published : Jan 27, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 5:38 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. इस क्रम में राज्य के निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण का मतदान 28 जनवरी को होगा, जिसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ठाकुर राम सिंह ने कहा कि सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि पहले चरण में 27 जिलों के 57 जनपद पंचायतों के 4 हजार 847 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. इसके लिए तकरीबन 62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए के 12 हजार 572 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 3 हजार 210 संवेदनशील, 1 हजार 119 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए तकरीबन 80 हजार मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.

1 लाख 16 हजार 776 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
मतदान केंद्रों में सुरक्षा को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दावा किया कि इन सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के कुल 42 हजार 404 पदों के लिए मतदान होना है, जिसमें 1 लाख 16 हजार 776 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.

वोटिंग खत्म होते ही शुरू होगी काउंटिंग
बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरण में है, जिसमें 28, 31 जनवरी और 3 फरवरी को होंगे. 3 फरवरी को अंतिम चरण का मतदान खत्म होते ही मतगणना शुरू हो जाएगी. अगर जरूरत पड़ी तो अगले दिन भी काउंटिंग की जाएगी.

Last Updated : Jan 27, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details