रायपुर: छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम ने नतीजे जारी करते हुए सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी. बता दें कि छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर ने हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी, पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा आयोजित की थी. आज प्रथम, तृतीय एवं चतुर्थ अवसर और उर्दू अदीब, उर्दू माहिर परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अनुत्तीर्ण छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया.
डॉ. प्रेमसाय सिंह ने इस अवसर पर कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग ने 'पढ़ाई तुंहार द्वार' योजना शुरू की गई है, जिसके तहत बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाती है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बच्चों और शिक्षकों का निःशुल्क पंजीयन किया जाता है. छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड का आज 18वां स्थापना दिवस भी है. मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मदरसा बोर्ड की स्थापना दिवस पर सभी को बधाई भी दी.
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड परीक्षा का आयोजन
परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों के 12 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई थी. जहां हाईस्कूल पत्राचार परीक्षा में 86.67 प्रतिशत, हायर सेकेंडरी पत्राचार परीक्षा पाठ्यक्रम परीक्षा (कला संकाय) में 97.23 प्रतिशत, हायर सेकेंडरी वाणिज्य संकाय में 100 प्रतिशत, हायर सेकेंडरी विज्ञान संकाय में 100 प्रतिशत और उर्दू अदीब में 95.23 प्रतिशत, उर्दू माहिर में 100 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए.