रायपुर:छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बाद आदिम जाति विकास, स्कूल शिक्षा और सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को मुख्यमंत्री बताया दिया गया. सोशल मीडिया पर वायरल एक होर्डिंग में मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के नाम के आगे मुख्यमंत्री लिखा गया. इससे पहले जांजगीर-चांपा जिले में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर सीएम भूपेश बघेल के साथ सिंहदेव का पदनाम मुख्यमंत्री लिखा गया था.
शनिवार को एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह को मुख्यमंत्री लिखा गया था. इस पोस्टर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर भी है और उसके नीचे भी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ लिखा हुआ है. हालांकि बाद में इसे सुधार लिया गया है.
एक पोस्टर में दो मुख्यमंत्री
बताया जा रहा है यह पोस्टर सहकारी बैंक यानी अपेक्स बैंक की ओर से लगाया गया था. जिसमें सात नेताओं की तस्वीरों के साथ उनके पदनाम लिखे हुए थे. पोस्टर की तस्वीर वायरल होते ही थोड़ी देर बाद एक दूसरा पोस्टर लगाया गया, जिसमें प्रेमसाय सिंह की तस्वीर के नीचे मुख्यमंत्री को ढक कर सहकारिता मंत्री लिखा गया.
वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र में टीएस सिंहदेव की फोटो पर लिखा सीएम, बीजेपी ने ली चुटकी और अधिकारी निलंबित
साजिश या चूक !
पोस्टर वायरल होने के बाद इसपर चर्चा हो रही है कि क्या ये गलती से छपा है या इसके पीछे किसी की शरारत है. हालांकि पोस्टर में सुधार तो कर दिया गया है, लेकिन सियासी गलियारे में दोनों तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है ? इसके पीछे क्या वजह है, क्या यह अधिकारी की चूक है या फिर किसी की शरारत ? इसका जबाव मिलना अभी बाकी है.
बघेल और सिंहदेव के बीच बढ़ रही दूरियां !, मुश्किल हो सकता है कांग्रेस का मिशन 2023
एक सप्ताह पहले ही हुई है ऐसी गलती
अभी एक सप्ताह पहले ही जांजगीर-चांपा जिले के शक्ति समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण करा रहे लोगों को मिल रहे वैक्सीनेशन सर्टिफेकेट में भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की फोटो लगी थी. दोनों नेताओं के परिचय में मुख्यमंत्री लिखा हुआ था. मामला सामने आया तो पूरे प्रदेश में हंगामा मच गया. कई लोगों ने इसे ढाई-ढाई के मुख्यमंत्री वाले फॉर्मूले के कन्फ्यूजन का परिणाम बताया. इसे लेकर सरकार की किरकिरी भी हुई. बाद में इसे बीएमओ की लापरवाही बताकर उन्हें हटा दिया गया. सरकार ने जांच के लिए कह दिया और लोगों को बांटे जा चुके 2500 प्रमाण पत्र वापस मंगाने के आदेश दे दिए गए. अब एक सप्ताह बाद एक और ऐसा की मामला सामने आया है.