रायपुर:पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को गुरुवार को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. टेकाम को राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. ये आदेश राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जगह पर प्रेमसाय सिंह टेकाम को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. इसका आदेश अमृत विकास, संयुक्त सचिव योजना आर्थिक और सांख्यिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया है.
Chhattisgarh State Planning Commission: सीएम भूपेश बघेल की जगह अब प्रेमसाय सिंह टेकाम राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया आदेश - राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी
Chhattisgarh State Planning Commission: प्रेमसाय सिंह टेकाम को राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पहले सीएम बघेल ही इस पद पर थे. हालांकि राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को इसे लेकर एक आदेश जारी किया गया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 24, 2023, 8:48 PM IST
विभाग ने जारी किया आदेश:विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में लिखा गया है कि "माननीय मुख्यमंत्रीजी और उनकी ओर से नामांकित व्यक्ति को राज्य योजना आयोग, छत्तीसगढ़ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उक्त आदेश के अनुक्रम में राज्य शासन की ओर से माननीय मुख्यमंत्रीजी के स्थान पर प्रेमसाय सिंह टेकाम को छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया जा रहा है. इनकी नियुक्ति की सेवा शर्ते अलग से जारी की जाएगी."
टेकाम के नाराजगी की हर ओर हो रही चर्चा: बता दे कि कुछ दिन पहले प्रेमसाय सिंह टेकाम से इस्तीफा लिया गया था. प्रेमसाय सिंह टेकाम की ओर से मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद से उनकी नियुक्ति को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि उन्हें राज्य योजना आयोग की जवाबदारी सौंपी जा सकती है. हालांकि काफी लंबे समय तक उन्हें कोई जवाबदारी नहीं दी गई. इस कारण कहीं ना कहीं प्रेमसाय सिंह के नाराजगी की भी चर्चा थी. हालांकि अब राज्य सरकार की ओर से उन्हें राज्य योजना आयोग में नियुक्ति देकर उनकी नाराजगी को दूर करने की कोशिश की गई है.