छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh State Planning Commission: सीएम भूपेश बघेल की जगह अब प्रेमसाय सिंह टेकाम राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया आदेश - राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी

Chhattisgarh State Planning Commission: प्रेमसाय सिंह टेकाम को राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पहले सीएम बघेल ही इस पद पर थे. हालांकि राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को इसे लेकर एक आदेश जारी किया गया है.

Responsibility assigned to Premsai Singh Tekam
प्रेमसाय सिंह टेकाम को सौंपी गई जिम्मेदारी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 24, 2023, 8:48 PM IST

रायपुर:पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को गुरुवार को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. टेकाम को राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. ये आदेश राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जगह पर प्रेमसाय सिंह टेकाम को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. इसका आदेश अमृत विकास, संयुक्त सचिव योजना आर्थिक और सांख्यिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया है.

विभाग ने जारी किया आदेश:विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में लिखा गया है कि "माननीय मुख्यमंत्रीजी और उनकी ओर से नामांकित व्यक्ति को राज्य योजना आयोग, छत्तीसगढ़ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उक्त आदेश के अनुक्रम में राज्य शासन की ओर से माननीय मुख्यमंत्रीजी के स्थान पर प्रेमसाय सिंह टेकाम को छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया जा रहा है. इनकी नियुक्ति की सेवा शर्ते अलग से जारी की जाएगी."

राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
Chhattisgarh Bhupesh Cabinet Reshuffle: भूपेश मंत्रिमंडल में फेरबदल, मोहन मरकाम आज लेंगे मंत्री पद की शपथ
Mohan Markam Became Minister: मोहन मरकाम की ताजपोशी के बाद प्रेम साय सिंह टेकाम बनाए गए राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष
Premsai Singh Tekam Statement: मंत्रिमंडल से हटने ही प्रेमसाय सिंह टेकाम का छलका दर्द

टेकाम के नाराजगी की हर ओर हो रही चर्चा: बता दे कि कुछ दिन पहले प्रेमसाय सिंह टेकाम से इस्तीफा लिया गया था. प्रेमसाय सिंह टेकाम की ओर से मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद से उनकी नियुक्ति को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि उन्हें राज्य योजना आयोग की जवाबदारी सौंपी जा सकती है. हालांकि काफी लंबे समय तक उन्हें कोई जवाबदारी नहीं दी गई. इस कारण कहीं ना कहीं प्रेमसाय सिंह के नाराजगी की भी चर्चा थी. हालांकि अब राज्य सरकार की ओर से उन्हें राज्य योजना आयोग में नियुक्ति देकर उनकी नाराजगी को दूर करने की कोशिश की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details