रायपुर : रायपुर में महिला के गले से सोने की चेन छीनने के आरोपी (Chain Snatching in raipur) को आजाद चौक पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अनिल शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के लालापुर थाना स्थित ग्राम मझियारी का रहने वाला है. जबकि वर्तमान में वह भाठागांव बीएसयूपी कालोनी ब्लॉक न.16/21 रायपुर में रह रहा था.
सब्जी खरीदने ठेले वाले को देखने निकली थी महिला
आजाद चौक पुलिस ने बताया कि ब्राह्मणपारा के सोहागा मंदिर के पास रहने वाली लक्ष्मी सोनी ने आजाद चौक थाने में इसको लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने कहा था कि वह बीते 9 जून को दिन के करीब 11:45 बजे सब्जी खरीदने के लिए ठेले वाले को देखने घर से निकली थी. सब्जी ठेला नहीं दिखने के कारण वह जैसे ही घर जाने को मुड़ी, उसी समय दो युवक बाइक से गुजरे. उनमें एक सामने आया तो वह रुक गई. तभी आरोपी महिला के गले में पहने सोने की चेन खींचने लगा. बीच-बचाव के दौरान महिला चेन का कुछ हिस्सा महिला के हाथ रह गया, जबकि चेन का करीब तीन हिस्सा आरोपी लेकर भाग निकला.
छिनतई में शामिल दूसरा आरोपी है फरार
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन के लिए टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की. इस दौरान सीसीटीवी व अन्य माध्यम से घटना में संलिप्त भाठागांव बीएसयूपी कॉलोनी निवासी अनिल शुक्ला के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली. सबूतों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित अनिल शुक्ला ने अपने साथी अजीत सिंह निवासी प्रयागराज (उप्र) वर्तमान में देवपुरी निवासी के साथ मिलकर लूट करना स्वीकार किया. आरोपी अजीत यादव फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की चेन का टूटा भाग और बाइक जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.