रायपुर : आजादी की 75वीं वर्षगांठ (azadi ka amrit mahotsav) को पूरे देश में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा (Pramod Dubey accused of insulting the tricolor in raipur) है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा कांग्रेस दोनों तिरंगा रैली निकालकर (tricolor yatra in raipur) लोगों को घरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को रायपुर नगर निगम में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा में नगर निगम के सभापति और कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे (Raipur Corporation Chairman Pramod Dubey) ने तिरंगा झंडा अमर रहे के नारे लगाए. इसको लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी ने "तिरंगा झंडा अमर रहे" के नारे को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताया है.
ध्वज का अपमान नहीं सहेगी बीजेपी : बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि "कांग्रेस के नेताओं के द्वारा लगातार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान किया जा रहा है. कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी से दिक्कत है. हमें इसकी कोई परवाह नहीं है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी से नफरत के कारण तिरंगा झंडे का जो अपमान किया जा रहा है, वह हम नहीं सहेंगे. शहीद विभूतियों के लिए जिस शब्दों का प्रयोग किया जाता है, उन शब्दों का प्रयोग तिरंगे के लिए किया जा रहा है. यह तिरंगे का स्पष्ट रूप से अपमान है. तिरंगा कांग्रेसियों के बावजूद जिंदाबाद था जिंदाबाद है और जिंदाबाद (raipur news) रहेगा.''