रायपुर :प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार बनाने के लिए कमर कसी है.इसके लिए कांग्रेस प्रगति यात्रा की शुरुआत की है. यात्रा की अगुवाई खुद सीएम भूपेश बघेल ने की.इस अभियान की शुरुआत रायपुर दक्षिण विधानसभा से हुई.जहां से बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल विधायक हैं. अब बड़ा सवाल ये भी है कि प्रगति यात्रा की शुरुआत इस सीट से ही क्यों.जबकि रायपुर की जिले की विधानसभाओं में से तीन कांग्रेस के कब्जे में है.ऐसे में प्रगति यात्रा की शुरुआत बीजेपी के उस गढ़ से की गई जिसे अब तक कोई भेद नहीं पाया.
33 साल से नहीं जीती कांग्रेस :छत्तीसगढ़ बनने के बाद सरकारें आईं और गईं. लेकिन रायपुर दक्षिण विधानसभा के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल का कोई तोड़ नहीं निकल सका.हर बार चुनाव में पिछली बार की तुलना में बृजमोहन ज्यादा ताकत के साथ जीतकर आए. इस विधानसभा सीट से बृजमोहन ने सात बार चुनाव लड़ा और सातों बार वो जीतकर आए.छत्तीसगढ़ बनने के बाद बृजमोहन के सामने किरणमयी नायक, योगेश तिवारी और कन्हैयालाल अग्रवाल जैसे नेताओं को उतारा गया.लेकिन दक्षिण का किला फतेह करने में कोई भी कामयाब नहीं हुआ. दक्षिण के इस किले की दीवारों से विरोधी एक ईंट भी नहीं हिला पाए. पिछले चुनाव में जब कांग्रेस की लहर चली,तब भी इस विधानसभा के मतदाताओं का भरोसा बृजमोहन पर अडिग रहा.लिहाजा अब कांग्रेस चुनाव से पहले अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत इसी क्षेत्र से करके बड़ा मैसेज मतदाताओं को देना चाहती है.
क्या है प्रगति यात्रा : प्रगति यात्रा पूरे प्रदेश के हर विधानसभा में कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे. जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क करेंगे.इस दौरान प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई जाएंगी.साथ ही साथ राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है या नहीं ये भी पूछा जाएगा. कांग्रेस कार्यकर्ता सभी जानकारियों को हितग्राही कार्ड में भरेंगे. इस कार्ड में प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं के नाम लिखे होंगे.जिसमें ऑप्शन के तौर पर हां या ना लिखा होगा. इसके अलावा एक नंबर भी होगा जिस पर आप मिस कॉल देकर योजनाओं से जुड़ी सभी जानकारी हितग्राही ले सकते हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने की यात्रा की शुरुआत :छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस यात्रा की शुरुआत दूधाधारी मठ में पूजा अर्चना की बाद की.इसके बाद वो महाराजबंद तालाब के पास सभा स्थल पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी के मंडल अध्यक्ष समेत 200 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में प्रवेश कराया. सीएम भूपेश बघेल ने मंच से स्थानीय विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर निशाना साधा.
एक समय था जब मुख्यमंत्री निवास में कोई जा नहीं पाता था.लेकिन आज सारे त्यौहार मुख्यमंत्री निवास में मनाएं जा रहे हैं. जब पहली बार रायपुर में गेड़ी पर निकले तो लोग पूछ रहे थे, हरेली में गेड़ी चढ़ा जाता है क्या. आज गांव शहर सभी जगह गेड़ी चढ़ रहे हैं. जिसको गेड़ी चढ़ना नहीं आ रहा है, वह भी दो तीन लोग को पकड़कर गेड़ी चढ़ रहे हैं. आपके क्षेत्र के विधायक भी दो लोगों पकड़कर गेड़ी चढ़ रहे हैं, फिर भी गेड़ी नहीं चढ़ पा रहे हैं. -भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़