छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : PPHT और PPT के अच्छे पेपर होने से खिले स्टूडेंट्स के चेहरे

प्रदेश में कुल 60 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई, जहां कुल 3,247 परीक्षार्थी परीक्षा दिए. इसी तरह पीपीएचटी के लिए प्रदेशभर से कुल 18,537 परीक्षार्थी परीक्षा दिए हैं.

By

Published : May 16, 2019, 9:45 PM IST

PPHT और PPT

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट PPT और प्री फार्मेसी टेस्ट PPHT की परीक्षा आयोजित की. पहली पाली सुबह 9 से दोपहर सवा 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम के सवा 5 बजे तक हुई.

PPHT और PPT के अच्छे पेपर होने से खिले स्टूडेंट्स के चेहरे
प्रदेश में कुल 60 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई, जहां कुल 3,247 परीक्षार्थी परीक्षा दिए. इसी तरह पीपीएचटी के लिए प्रदेशभर से कुल 18,537 परीक्षार्थी परीक्षा दिए हैं.

राजधानी रायपुर में 6 केंद्र बनाए गए थे, जहां पर 2,637 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र में पहुंचने के निर्देश था.
व्यापमं के अधिकारियों के मुताबिक कुछ परीक्षार्थियों को मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. पीईटी के जरिए बीई कृषि अभियांत्रिकी डेयरी टेक्नोलॉजी और पीपीएचटी के जरिए बी फार्मेसी और डी फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा.

परीक्षा देकर बाहर निकले कुछ छात्र-छात्राओं से हमने बात की, तो उनका कहना है क्वेश्चन पेपर कठिन जरूर था, लेकिन कई प्रश्न जिसकी तैयारी करके आए थे, वह प्रश्न भी इस परीक्षा में पूछे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details