रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की अंदरूनी कलह समय-समय पर सार्वजनिक होती जा रही है. एक बार फिर राहुल गांधी के प्रदेश दौरे से पहले कांग्रेस की अंदरूनी कलह सार्वजनिक होती दिखी दी. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.उनके आगमन को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. इस बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. खासकर यह पोस्टर वॉर भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच देखने को मिल रहा (Poster war before Rahul Gandhi visit in Chhattisgarh) है.
हटाये गये टी एस सिंहदेव के पोस्टर
जिन रास्तों से राहुल गांधी गुजरेंगे उन रास्तों को पोस्टर से पाट दिया गया है. सभी नेता मंत्री विधायक अपने-अपने पोस्टर को चौक चौराहों पर लगवा रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ जगहों पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के भी पोस्टर राहुल गांधी के स्वागत में लगाए गए थे. यह पोस्टर बुधवार की दोपहर में लगाए गए लेकिन शाम होते-होते इन सारे पोस्टरों को निकलवा दिया गया. इन पोस्टर को निकालने नगर निगम की गाड़ी सड़कों पर नजर आ रही थी.