रायपुर: 30 जुलाई तक चलने वाले मानसून सत्र में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. जिनमें किसानों से जुड़े मुद्दे, खाद एवं बीज की कमी, कोरोना काल की अवस्थाओं के साथ धर्मांतरण और नक्सलवाद जैसे मुद्दे शामिल हैं. बीजेपी इसे सोमवार को होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में अंतिम रूप देगी. यह बैठक नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के निवास पर रखी गई है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में खाद की किल्लत हो रही है. अभी बारिश हुई है लेकिन अभी भी आधे क्षेत्र में बिना पंप के सिंचाई और रोपाई नहीं हो पा रही है. अनियमित रूप से जो कटौती हो रही है किसानों को वर्मी कंपोस्ट को लेकर परेशान किया जा रहा है. इसके अलावा धान संग्रहण केंद्र में जो धान सड़ रहे हैं उसका कोई माई बाप नहीं है. करीब हजार करोड़ रुपये के नुकसान की संभावना है. प्रदेश में गिरती हुई कानून व्यवस्था की स्थिति जगजाहिर है. प्रदेश में माफिया का राज लगातार बढ़ता जा रहा है. धर्मांतरण तेजी से फैल रहा है. इन सारे मुद्दों को बीजेपी विधानसभा में उठाएगी.