छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मौसम शुष्क रहने से न्यूनतम तापमान में वृद्धि की संभावना

पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर के ऊपर सक्रिय है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर तक दक्षिण पूर्व से नमी युक्त गर्म हवा आ रही है.

possibility-of-increase-in-minimum-temperature-due-to-dry-weather-in-chhattisgarh
मौसम शुष्क रहने से न्यूनतम तापमान में वृद्धि की संभावना

By

Published : Jan 4, 2021, 3:39 PM IST

रायपुर: मौसम विभाग ने दिसंबर के अंतिम और जनवरी के पहले सप्ताह में जिस तरह से ठंड में तेजी का अनुमान लगाया था वैसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर के ऊपर सक्रिय है. इसकी वजह से सोमवार को न्यूनतम तापमान में वृद्धि संभावित है, लेकिन पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की भी संभावना बनी हुई है.

मौसम शुष्क रहने से न्यूनतम तापमान में वृद्धि की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर के ऊपर सक्रिय है. जिसके प्रभाव से प्रदेश में 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर तक दक्षिण पूर्व से नमी युक्त गर्म हवा आ रही है. इससे प्रदेश के मध्य और दक्षिणी भाग प्रभावित बताए जा रहे हैं.

कोरबा में बढ़ी ठंड, जिला प्रशासन ने की सतर्क रहने की अपील

सोमवार को प्रदेश के जिलों में न्यूनतम तापमान कुछ इस तरह हैं-

रायपुर में न्यूनतम तापमान 16.8 दर्ज किया गया है. माना में न्यूनतम तापमान 16.6 दर्ज किया गया है. वहीं बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 16.6 दर्ज किया गया है. पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 13.5 रिकॉर्ड किया गया है. जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 12.2 दर्ज किया गया है. दुर्ग में न्यूनतम तापमान 15.2 दर्ज किया गया है. राजनादगांव में न्यूनतम तापमान 16.5 दर्ज किया गया है और लाभांडी में न्यूनतम तापमान 13.8 रिकॉर्ड किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details