रायपुर: मौसम विभाग ने दिसंबर के अंतिम और जनवरी के पहले सप्ताह में जिस तरह से ठंड में तेजी का अनुमान लगाया था वैसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर के ऊपर सक्रिय है. इसकी वजह से सोमवार को न्यूनतम तापमान में वृद्धि संभावित है, लेकिन पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की भी संभावना बनी हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर के ऊपर सक्रिय है. जिसके प्रभाव से प्रदेश में 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर तक दक्षिण पूर्व से नमी युक्त गर्म हवा आ रही है. इससे प्रदेश के मध्य और दक्षिणी भाग प्रभावित बताए जा रहे हैं.