रायपुर: कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल एक दूसरे पर घोषणापत्र की नकल करने का सियासी आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी के आरोप प्रत्यारोप के बीच अब आप ने भी बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस और बीजेपी ने उनके घोषणापत्र से गारंटी शब्द को चुराया है. आप का कहना है कि हमने गारंटी कार्ड जैसे शब्द घोषणापत्र में इस्तेमाल किया जिसे दोनों पार्टियों ने यूज किया.
सियासी लड़ाई घोषणपत्र तक आई: प्रचार की लड़ाई के बीच अब कांग्रेस-बीजेपी और आप के बीच अब घोषणापत्र को लेकर सियासी विवाद शुरु हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी ने जहां एक दूसरे पर अपना घोषणापत्र कॉपी करने का आरोप लगाया तो वहीं आप ने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में गारंटी जैसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसे दोनों ही दलों ने चुरा लिया. आप ने बीजेपी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हमने जो जनता के बीच दस गारंटी दे दी उसी दस गारंटी को बीजेपी और कांगेस के नेता अब अपने घोषणापत्र में दोहरा रहे हैं.