छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में किसान आत्महत्या मामले को लेकर राजनीति

छत्तीसगढ़ में किसान आत्महत्या मामले को लेकर एक बार फिर बीजेपी ने सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि यदि सरकार किसानों को खुश रखने का दावा कर रही है तो फिर आत्महत्याएं क्यों हो रही है.बीजेपी ने मुआवजे को लेकर भी भूपेश सरकार पर सवाल उठाए हैं.

छत्तीसगढ़ में किसान आत्महत्या मामले को लेकर राजनीति
छत्तीसगढ़ में किसान आत्महत्या मामले को लेकर राजनीति

By

Published : Oct 27, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 6:48 PM IST

रायपुर : जशपुर में किसान की आत्महत्या के बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है.भाजपा ने किसान की आत्महत्या पर सरकार से सवाल करते हुए कहा है कि यदि सरकार की नीतियां सही है तो किसान प्रदेश में आत्महत्या क्यों कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (BJP State President Arun Sao) ने कहा " 26 वर्ष के युवा का महज 40 हजार के कर्ज के लिए आत्महत्या कर लेना इस बात को दर्शाता है कि किसानों को राज्य सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. 40 हजार के कर्जे के लिए एक युवा का हमारे बीच से चले जाना बेहद पीड़ादायक है.''Politics over farmer suicide case in Chhattisgarh

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा " भाजपा सरकार ने किसानों के समुचित विकास की नीतियां बनाई थी जिसमें प्रमुख रुप से 0% ब्याज पर ऋण की सुविधा देना भी था. अगर यही सुविधा रामकुमार, उज्जवल यादव को मिल जाती तो शायद उसे जान न देनी पड़ती. कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए भाजपा द्वारा चलाई गई सारी योजनाओं को भी बंद कर दिया है,उन्हें किसी प्रकार की मदद नहीं दे रही है. बल्कि बार-बार किस्तों में पैसा देकर परेशान करना ,उनकी फसलों को खरीदने में बार-बार नियमों में बदलाव करना, उन्हें बारदाने और टोकन को लेकर बेवजह की नियमावली से परेशान करना आम बात हो गई है.

प्रदेश के किसानों को क्यों नहीं देते मुआवजा :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि " एक तरफ अन्य प्रदेशों में राजनीति चमकाने, अपने आलाकमान के निर्देश पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार 50 50 लाख बांट आती है. लेकिन अपने ही प्रदेश के किसान की आत्महत्या करने पर उसे कभी पागल करार दे देती है. कभी कोई अन्य कारण बताकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास करती है. कांग्रेस सरकार बताएं कि क्या वह रामकुमार उर्फ उज्जवल यादव के परिवार को उत्तर प्रदेश के किसानों के जैसे ही 50 लाख का मुआवजा देगी?"

Last Updated : Oct 27, 2022, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details