छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Politics on union Budget 2023 : बजट को लेकर कांग्रेस बीजेपी में जुबानी जंग, सीएम ने बजट को बताया निर्मम बजट

छत्तीसगढ़ में आम बजट को लेकर राजनीतिक दलों के अपने अपने मत सामने आ रहे हैं. जहां एक ओर कांग्रेस ने इस बजट को भ्रामक बताते हुए सिर्फ अमीरों के लिए फायदेमंद बताया.तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने मोदी सरकार के बजट को दूरगामी परिणाम देने वाला कहा है. बीजेपी के मुताबिक ये बजट आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्तंभ के रूप में काम करेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 1, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 7:33 PM IST

रायपुर :मोदी सरकार काबजट पेश होने पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ''इस बजट की 7 प्राथमिकताएं है, जो सप्तऋषि की तरह ही अमृतकाल के दौरान हमारा मार्गदर्शन करेगी. पीएम आवास की राशि 66 फीसदी बढ़ाई गई है.इसका बजट 79 हजार करोड़ किया गया है. लेकिन दुर्भाग्यजनक है छत्तीसगढ़ को एक रुपए भी नहीं मिलेगा. राज्य सरकार ने प्रदेश में PM आवास का काम बंद कर दिया है. राज्य सरकार की गलती के कारण गरीबों को आवास नहीं मिल सकेगा. बजट 2047 तक भारत को विकासित राष्ट्र बनाने वाला है. हर वर्ग के लिए ये बजट उज्जवल भविष्य लेकर आया है. 9 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें से 5 वें स्थान पर पहुंची है. इनकम टैक्स में छूट भी बड़ी घोषणा है.''

पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया ट्वीट :जब पूरी दुनिया मंदी के दौर से गुजर रही है, तब भारत अपने #अमृतकाल में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में दुनिया के लिए एक रोल मॉडल बनकर उभरा है. वैश्विक मंदी के बीच आज भारत की आर्थिक स्थिति काबिले तारीफ है, #AmritKaalBudget हमारे देश को विकास के नए आयाम पर ले जाएगा.

सीएम ने बजट को बताया निर्मम बजट: सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार के बजट पर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि "इसे निर्मला का निर्मम बजट कहा जा सकता है. न इसमें युवाओं के लिए कोई सुविधा है, न किसानों की आय दोगुना करने की बात है, न महिलाओं के लिए है, न अनुसूचित जनजातियों के लिए और ना ही अनुसूचित जातियों के लिए कुछ है. ये बजट केवल चुनाव को देखते हुए बनाया गया बजट है. इसमें एक चीज चौंकाने वाली है, इसमें रेलवे के लिए 2 लाख 35 हजार करोड़ रूपए बजट में रखा गया है. क्या ये कर्मचारियों के लिए है, या नई भर्ती के लिए है, या ऐसा तो नहीं है जैसे एयरपोर्टों को बेचने से पहले सैकड़ों हजारों करोड़ नवीनीकरण के लिए लगा दिया गया और उसके बाद निजी हाथों में बेचा गया. इसी प्रकार की सोच तो नहीं है केन्द्र सरकार की. पहले चकाचक कर दिया जाए, फिर निजी हाथों में बेचा जाए."

छत्तीसगढ़ में ट्रेन की कोई व्यवस्था नहीं हुई: मुख्यमंत्री ने कहा कि "छत्तीसगढ़ के लिए भी हम लोग उम्मीद कर रहे थे कि अम्बिकापुर से चलने वाली ट्रेन मिलेगी. जगदलपुर के लिए भी ट्रेन की व्यवस्था होगी। लेकिन कोई व्यवस्था नहीं हुई. महंगाई और बेरोजगारी को कम करने की कोई व्यवस्था नहीं है. नए लोगों को कैसे रोजगार मिलेगा, इसमें कुछ नहीं है. जितनी भी खाद्य सामग्री है. वो महंगी हो गई है. बजट में श्री अन्न की बात कही गई, कोदो-कुटकी, सांवा तक की बात कही गई. लेकिन इसकी एमएसपी भारत सरकार ने आज तक घोषित नहीं कीे और समर्थन मूल्य पर खरीदने की भी कोई बात किसानों के लिए नहीं कही गई. यह बजट निराशाजनक है"

ये भी पढ़ें- जानिए बजट में क्या हुआ महंगा और सस्ता

कांग्रेस ने बजट को बताया भ्रामक :छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बुधवार को केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि इससे आम लोगों को कोई राहत नहीं मिली है.राज्य कांग्रेस संचार शाखा के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए कोई उपाय नहीं किया.यह बजट उनके लिए है जो ज्यादा कमाई करते हैं, गरीबों के लिए नहीं. यह लोगों को निराश करने वाला है क्योंकि उन्हें राहत देने वाले कोई प्रावधान नहीं हैं. बजट भ्रामक है,''.

कुल मिलाकर आम बजट पर कांग्रेस और बीजेपी के अपने अलग अलग दावे हैं. बीजेपी इसे अच्छा और संतुलित बजट बता रही है. तो कांग्रेस इस बजट के सहारे बीजेपी पर हमला कर रही है.

Last Updated : Feb 1, 2023, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details