रायपुर : छत्तीसगढ़ में हाल ही में की गई कुछ अशासकीय नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस पार्टी के अंदर बवाल मचा हुआ है. सरकार ने एल्डरमेन और जेलों में अशासकीय जेल संदर्शकों की नियुक्ति की है. इसमें कुछ गैर कांग्रेसियों के नाम शामिल होने की बात सामने आ रही है. इन नामों को लेकर पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. हालांकि पार्टी कार्यकर्ता खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं. लेकिन उन्होंने अपनी नाराजगी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के सामने जाहिर की है. इसके अलावा बाल संरक्षण समिति को भी निरस्त किए जाने की तैयारी की बात सामने आ रही है.
बाल संरक्षण समिति निरस्त करने की तैयारी !
वहीं बाल संरक्षण समिति को भी इसी वजह से निरस्त किये जाने की तैयारी की बात भी सामने आ रही है. लेकिन अबतक इसे लेकर विभाग की ओर से कोई पुष्ट जानकारी नहीं दी गई है. जानकारों की माने तो इसमें भी कुछ गैर कांग्रेसी शामिल हैं.
जानकारी ली जाएगी कि आखिर ये नाम आया कैसे : ताम्रध्वज साहू
अशासकीय पदों पर हो रहे गैर कांग्रेसी की नियुक्ति को लेकर जब प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से बात की तो यह सभी गोलमोल जवाब देते नजर आए. छत्तीसगढ़ जिला जेल में अशासकीय संदर्शकों की नियुक्ति में गैर कांग्रेसियों को शामिल किए जाने के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि, इसके लिए संगठन और विधायकों से नाम लिया गया.अगर किसी गैर कांग्रेसी का नाम सामने आ रहा है तो यह जानकारी ली जाएगी कि आखिर ये नाम आया कैसे?
प्रक्रिया के तहत विभाग करता रहता है कार्रवाई : भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया गया कि क्या छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश भर के जिला बाल संरक्षण समिति की सूची को निरस्त करने की तैयारी में है, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह प्रक्रिया में होगी. इसकी मुझे जानकारी नहीं है. वहीं एल्डरमैन और जिला जेल संदर्शकों में भी गैर कांग्रेसियों की नियुक्त पर सीएम बघेल ने कहा कि यह प्रक्रियात्मक है, ऐसी कार्रवाई विभाग करते रहता है.
जिसने काम अच्छा किया उनको मिलेगी नियुक्ति : पीएल पुनिया
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया से जब सवाल किया गया कि क्या निगम मंडल आयोग की दूसरी सूची में गैर कांग्रेसियों को भी नियुक्त किया जाएगा ? जिस पर पीएल पुनिया ने कहा, कि जिसने अच्छा काम किया है, उनको नियुक्ति मिलेगी. जो पात्रता रखते हैं और जिन पर सहमति बनी है, उन सबको मौका मिलेगा. पुनिया ने कहा कि सरकार और कार्यकर्ता के बीच में कोई नाराजगी नहीं है और जल्द ही निगम मंडल आयोग की दूसरी सूची जारी की जाएगी.
पार्टी में खुलकर गुटबाजी हो रही : संजय श्रीवास्तव
गैर कांग्रेसियों की नियुक्ति को लेकर पार्टी के अंदर चल रहे अन्तरकलह पर भाजपा ने भी कांग्रेस को घेरने का प्रयास किया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने इन तमाम अटकलों पर पलटवार करते हुए कहा कि किसी ने गैर कांग्रेसी का नाम अपने व्यक्तिगत कार्यकर्ता के तौर पर दिया होगा. इस कारण नियुक्ति की गई होगी. श्रीवास्तव ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है, लेकिन कांग्रेस मामला सुलझाने में अक्षम दिखाई दे रही है. उनकी गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है. कांग्रेस में हमेशा से ही नेताओं का झगड़ा रहा है. ये अपनी-अपनी सूची लेकर चौक-चौराहे से लेकर दिल्ली तक घूम रहे हैं. जो जमीनी कार्यकर्ता है उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है. अब पार्टी में खुलकर गुटबाजी देखने को मिल रही है. यही वजह है कि कांग्रेस अबतक निगम मंडल आयोग की दूसरी सूची जारी नहीं कर सकी है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नाम का इंतजार
प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुए कांग्रेस को लगभग 2 साल पूरे होने को हैं. बावजूद इसके अबतक निगम मंडल आयोग में नियुक्ति नहीं हो सकी है. पहली सूची के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता अब दूसरी सूची का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस सूची में उनका नाम शामिल किया जाएगा. लेकिन वर्तमान में जिस तरह से नियुक्तियां की जा रही है, वह कहीं ना कहीं आगामी दिनों में होने वाली इस नियुक्ति पर भी कई सवाल खड़े करता है.