छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर सियासत, नितिन नबीन के बयान पर भड़की कांग्रेस - छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन

Politics on statue of Chhattisgarh Mahtari छत्तीसगढ़ महतारी पर बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन के बयान से छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हाई हो गया है. राज्य में छत्तीसगढ़ियावद और भारतीयतावाद में बहस छिड़ गई है. कांग्रेस ने नितिन नबीन के बयान पर निशाना साधा है. Congress targets Nitin Nabin

Politics on statue of Chhattisgarh Mahtari
छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर गर्माई सियासत

By

Published : Nov 2, 2022, 5:08 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 6:05 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाने की घोषणा की (Nitin Nabin statement on Chhattisgarh Mahtari). अब इस घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान चरम पर है. छत्तीसगढ़ में एक तरफ छत्तीसगढ़ियावाद और दूसरी तरफ भारतीयतावाद की बहस छिड़ गई है. भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मूर्ति लगाने से क्या होगा. हम छत्तीसगढ़ियावाद नहीं बल्कि भारतीयतावाद की बाद करते हैं. भाजपा प्रदेश प्रभारी के इस बयान के बाद कांग्रेस इस पर हमलावर है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपाईयों को छत्तीसगढ़ से इतनी चिढ़ क्यों है. क्या भाजपा छत्तीसगढ़ियावाद से जलते हैं. Congress targets Nitin Nabin

छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर सियासत
छत्तीसगढ़ियावाद और भारतीयतावाद पर छिड़ी बहस: (Politics on statue of Chhattisgarh Mahtari) छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. उन्होंने रायपुर में महिला मोर्चा की बैठक ली. इस मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह बयान दिया. नितिन नबीन ने कहा कि" छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाने से क्या होगा? हम छत्तीसगढ़ियावाद की बात नहीं करते. हम भारतीयतावाद की बात करते हैं. पार्टी के बैकफुट पर दिखने के एक सवाल पर नबीन ने कहा, पार्टी किसी मुद्दे पर पीछे नहीं हटी है. शराबबंदी की बात कहने वाले आज मैदान छोड़कर भाग रहे हैं. गंगाजल की कसम खाने वाले बैकफुट पर हैं. हमारे युवाओं ने तो सीएम हाऊस तक झंडे गाड़े हैं. कांग्रेस के मुंह में राम और मन में रावण हैं". नितिन नबीन रायपुर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी महिला मोर्चा की बैठक ले रहे थे. इस मीटिंग में महतारी हुंकार रैली को लेकर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: कोरबा में हरेली तिहार पर छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में लगा लोगों का तांता



नितिन नबीन पर कांग्रेस का पलटवार: भाजपा प्रदेश सह प्रभारी के इस बयान के बाद कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति राजधानी समेत हर जिला मुख्यालय में आज से डेढ़ दशक पहले लग जानी चाहिए थी. छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण इसीलिए तो हुआ था कि हमारी संस्कृति हमारी परंपरा है वह दिखना चाहिए. छत्तीसगढ़ में महिलाएं भारतीय जनता पार्टी के राज की अपेक्षा सुरक्षित है. आज महिला अपराधों में 62 प्रतिशत की कमी हुई है. उन्होंने कहा कि पहले नबीन जी को अध्ययन करना चाहिए. अब झलियामारी और आमाजोड़ा जैसी घटनाएं नहीं हो रही है. हमारी महिलाएं मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में बेची नहीं जाती हैं. रमन राज में 32 हजार से अधिक महिलाएं लापता थी. अब वह स्थिति छत्तीसगढ़ में नहीं है. भाजपा छत्तीसगढ़ियावाद के खिलाफ बयान देकर वहीं कर रही है, जो 15 सालों तक सता में रहने के दौरान की है".


बीजेपी छत्तीसगढ़ में निकालेगी महतारी हुंकार रैली:आपको बता दें कि भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा की महतारी हुंकार रैली की बैठक शामिल होने पहुंचे थे. बैठक में निर्णय लिया गया है कि महिला मोर्चा 11 नवंबर को बिलासपुर से महतारी हुंकार रैली निकालेगी. इसमें बड़ी संख्या में भाजपा के कद्दावर नेताओं के साथ महिला मोर्चा और भाजयुमों के पदाधिकारी शामिल होंगे.

Last Updated : Nov 2, 2022, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details