रायपुर:दो महीने से बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने छत्तीसगढ़ की सियासत में उथल-पुथल मचा दिया था. पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर हर पार्टी सियासत कर रही थी. इस बीच केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी कम करते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में थोड़ी राहत जरूर दी थी. इतना ही नहीं कुछ राज्य सरकारों ने भी एक्साइज ड्यूटी कम किया था. भाजपा शासित राज्यों ने तो पेट्रोल-डीजल पर लगाने वाले एक्साइज ड्यूटी को कम कर दिया था. लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों में एक्साइज ड्यूटी में ज्यादा कटौती नहीं की गई. जिसके बाद भाजपा ने छ्त्तीसगढ़ में दाम न घटाने को लेकर विरोध भी किया था. हालांकि मौजूदा समय में कीमतें दो माह से नहीं बढ़ी है और ना ही घटी है, जिससे आम लोग राहत में है.
क्यों नहीं बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम
ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर क्या वजह है कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं, जबकि कुछ समय पहले तक तेलों की बढ़ती कीमतों की वजह से देश में हाहाकार मचा हुआ था. राजनीतिक दल भी सरकार पर डीजल,पेट्रोल के दाम कम करने का दबाव बना रहे थे.
यह भी पढ़ेंःCorona Third Wave Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मिले 5525 कोरोना संक्रमित, 8 लोगों की मौत
केंद्र सहित राज्य सरकारों ने कम किया है वैट
लगातार बढ़ रहे कीमतों के बीच केन्द्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम करते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में थोड़ी राहत जरूर दी थी. जिसके बाद भाजपा शासित राज्यों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम कर दिया गया.
दो माह से दाम हैं स्थिर
बात अगर छत्तीसगढ़ की करें तो यहां भी पेट्रोल-डीजल के दाम लगभग 2 महीने से ज्यादा समय से स्थिर बने हुए हैं. पेट्रोल पंप के मैनेजर पुरुषोत्तम मिश्रा का कहना है कि 4 नवंबर को राज्य सरकार द्वारा वैट में कुछ कमी की गई थी. उसके बाद से लेकर अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. यानी कि इनके दामों में न तो एक पैसे की बढ़ोतरी की गई है और ना ही एक पैसा घटाया गया है. वर्तमान में पेट्रोल 101.11 रुपये और डीजल 92.33 रुपये प्रति लीटर है.
केंद्र सरकार करती है कीमत को नियंत्रित
इस विषय में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर का कहना है कि जो केंद्र सरकार पहले अंतर्राष्ट्रीय बाजार का हवाला देते हुए रोज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही थी. आज वही केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखे हुए हैं. यानी कि पेट्रोल-डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार नहीं बल्कि केंद्र सरकार नियंत्रित करती है.