छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Politics on ED raid in Chhattisgarh: ईडी की कार्रवाई का कारण भाजपा या महाधिवेशन नहीं, बल्कि खुद सीएम भूपेश बघेल हैं: अरुण साव

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले ईडी द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई गई है. सोमवार को भूपेश सरकार की कैबिनेट बैठक के इतर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान अरुण साव ने ईडी के कार्रवाई के लिए सीएम भूपेश बघेल को ही जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने ईडी के छापे को तथ्य और साक्ष्य के आधार पर की गई कार्रवाई बतलाया है.

Politics on ED raid in Chhattisgarh
ईडी की कार्रवाई पर गरमाई राजनीति

By

Published : Feb 21, 2023, 12:16 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 12:36 AM IST

ईडी की कार्रवाई पर गरमाई राजनीति

रायपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा ''ईडी की कार्रवाई का कारण भाजपा या महाधिवेशन नहीं, बल्कि खुद सीएम भूपेश बघेल हैं. ईडी की पिछली कार्रवाई और चार्जशीट के आधार पर कार्रवाई हो रही है. तथ्य और साक्ष्य के आधार पर ED ने कार्रवाई की है. क्या कांग्रेस ED साक्ष्य को झुठला सकती है? कांग्रेस को भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता के साथ खड़े रहना चाहिए. केंद्र की सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करें.

रमन सिंह ने सीएम बघेल पर साधा निशाना: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा ''कांग्रेस की तत्परता देख रहा हूं. 9 से ज्यादा मंत्री, प्रभारी, मुख्यमंत्री, पीसीसी चीफ, दिल्ली के नेताओं को मैदान में उतारने का काम किया. छत्तीसगढ़ में दो जवानों की शहादत हुई, लेकिन किसी ने एक शब्द नहीं बोला, शहीदों का जिक्र भी नहीं किया. भूपेश बघेल ने कहा यह भारत छोड़ो यात्रा की बौखलाहट है. जब वह यात्रा छत्तीसगढ़ में आई ही नहीं तो कौन सी बौखलाहट?."

कुमारी शैलजा पर किया पलटवार:पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा ''कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता आ रहे हैं. सभी को छत्तीसगढ़ का दौरा कराइए और छत्तीसगढ़ की सड़कों की हालत दिखाइए. गौठानों की क्या दुर्दशा है उसे दिखाइए. कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा है कि मीडिया की आवाज दबाई जा रही है. उन्हें देखना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के क्या हालात कांग्रेस सरकार ने किए हैं.''

यह भी पढ़ें:Congress on Chhattisgarh ED raids: छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे पर कांग्रेस का बड़ा बयान, बदले की राजनीति से नहीं डरेगी पार्टी

ED को बदनाम करने का लगाया आरोप:भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने तल्ख लहजे में कहा कि ''4 साल से कोयले की दलाली खाओगे, तो ED नहीं तो क्या भारत रत्न देने आएंगे." रमन सिंह ने कहा "भूपेश बघेल ने ED पर सीधा हमला न बोल कर बात को घुमाने की कोशिश की है. झीरम की बात की, नान की बात की, ED को बदनाम करने की दृष्टि से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया.''

रमन सिंह ने बोला हमला: रमन सिंह ने कहा कि ईडी की कार्रवाई पर जिस तरह से कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तत्परता दिखाई. कॉन्फ्रेंस में 9 से ज्यादा मंत्री, कांग्रेस प्रभारी सभी की उपस्थिति थी ,दिल्ली के नेताओं को भी मौदान में उतारा गया. नक्सली घटना में 2 जवान शहीद हुए हैं. उसपर एक शब्द भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के जवाबदार नेताओं के मुंह से नहीं निकला. पहले बाहर से लोग आते थे डेवलपमेंट देखते थे, आजकल छत्तीसगढ़ कोई आता है तो वह ईडी और सीडी को लेकर ही चर्चा करता है"

Last Updated : Feb 21, 2023, 12:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details