गौठान घोटाले पर गरमाई राजनीति रायपुर:छत्तीसगढ़ मेंकांग्रेस की भूपेश सरकार पर भाजपा ने 1300 करोड़ के गौठान घोटाले का आरोप लगाया है. भारतीय जनता पार्टी लगातार टीम बनाकर प्रदेश के सभी गौठानों का निरीक्षण कर रही है और वहां मौजूद स्थिति की पोल खोल रही है. इसके लिए बकयदा भाजपा ने एक अभियान छेड़ा है. इस कार्यक्रम का नाम "जाबो गौठान खोलबो पोल" रखा है. इस कार्यक्रम के तहत लगातार भाजपा के कार्यकर्ता गौठानों का निरीक्षण कर रहे हैं.
भाजपा को झूठ बोलने की आदत: भाजपा के इस अभियान को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर का कहना है कि "भाजपा को झूठ बोलने की आदत है. अच्छी बात है कि भाजपा के नेता गौठान जा रहे हैं. जो भारतीय जनता पार्टी, गौ माता के नाम से वोट की राजनीति करती है. 15 साल के रमन सिंह के कार्यकाल के दौरान गौमाता और गौशाला के अनुदान पर भ्रष्टाचार भाजपा नेताओं ने ही किया था. कुछ साल पहले भाजपा नेता के गौशाला में हजारों गायों की मौत हुई थी. भाजपा आज गौठान जा रही है. इससे उन्हें पता चल रहा है कि भूपेश सरकार गौमाता की सेवा कर रही है."
"भाजपा नेता गौठान में पोल खोल करने जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण जनता उन्हें खदेड़ रही है. भाजपा को स्वच्छ मन से गौठान जाना चाहिए, गौमाता की सेवा करनी चाहिए. भाजपा को झूठ बोलने की राजनीति बंद करनी चाहिए."- धनंजय सिंह ठाकुर, प्रवक्ता, कांग्रेस
यह भी पढ़ें:
- Chhattisgarh Liquor Scam: जानिए ईडी ने एपी त्रिपाठी को क्यों कहा भ्रष्टाचार का पितामह ?
- Raipur News: राजधानी की सड़कों पर फिर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, 6 चार्जिंग पॉइंट बनाए जाएंगे
- नोटबंदी पार्ट टू : 2000 रुपये के नोट खपाने में जुटे लोग, शुरू हुई कमीशनखोरी !
भाजपा के लोगों को ग्रामीण खदेड़ रहे: कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा "भारतीय जनता पार्टी के पास इस समय कोई मुद्दा नहीं है और भाजपा गौठान में जाकर चौपाल कर रही है. जनता भाजपा से पूछ रही है कि 15 साल की सरकार के दौरान आपने गौठान क्यों नहीं बनाया? आपने गौमाता के नाम पर वोट लिया, लेकिन गौ माता की सेवा क्यों नहीं की? भाजपा नेताओं ने रमन सरकार के कार्यकाल के दौरान अनुदान खाने का काम किया है. भाजपा के लोग झूठ की राजनीति कर रहे हैं."
"गौठान की परिभाषा है कि गौठान में गाय होनी चाहिए, वहां शैड बना होना चाहिए, पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. जानवरों के देखरेख के लिए व्यवस्था होनी चाहिए. भाजपा के कार्यकर्ता जब गौठान का निरीक्षण करने जा रहे हैं, तो ना वहां पानी की व्यवस्था है, ना शेड है."- राजेश मूणत, पूर्व मंत्री, छत्तीसगढ़
कांग्रेस के नेताओं का चारागाह बना गौठान: इस पूरे मामले पर भाजपा प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा "गौठान आज कांग्रेस नेताओं का चारागाह बन गया है. गौठान में चारा नहीं है, तो गाय वहां क्या करेगी. आज गौठान समिति में कांग्रेस के नेताओं को अध्यक्ष बना रहे. जिन गावों में भाजपा के सरपंच हैं, उन्हें गौठान समिति का अध्यक्ष नहीं बनाया जा रहा है. लेकिन जहां कांग्रेस के सरपंच हैं, उन्हें गौठान समिति का अध्यक्ष बनाया जाता है. यह चिंता का विषय है."
भाजपा के कार्यकर्ता गौठानों का निरीक्षण कर रहे हैं. अब देखना होगा कि गौठान घोटाले के आरोपों में कितनी सच्चाई है. चुनाव नजदीक आने पर इस मामले में और भी सियासी उठापटक देखने को मिल सकती है.