रायपुर: छत्तीसगढ़ में सीएम पद के लिए ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर एक बार सियासी हलचल तेज है. क्योंकि भूपेश सरकार के कार्यकाल का 2 साल 17 दिसंबर को पूरा होने जा रहा है. ऐसे में टीएस सिंहदेव के बयान के बाद मानों विपक्ष को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया हो. जिसकी आड़ में वो राजनीति की रोटी सेंकने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाह रहे. राजनीतिक गलियारों में हलचल तब मची जब टीएस सिंहदेव ने अपने बयान में कहा कि कार्य अवधि किसी की तय नहीं रहती. समय और परिस्थिति के हिसाब से हाईकमान इसका फैसला करता है.
इस बयान के बाद फ्लैशबैक की वो बाते फिर सामने आने लगी, जिसमें सत्ता की चाभी ढाई-ढाई साल के लिए भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के हाथों में होगी. हालांकि उस वक्त भी कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन सिंहदेव के बायन ने इस चिंगारी को फिर सुलगा दिया. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में सियासी घमासान जारी है. सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का अचानक सिंहदेव से मिलना कई बातों की तरफ इशारा कर रहा था.
रमन सिंह का बयान
सिंहदेव के इस बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि है कि राजा साहब जो बोलते हैं, बहुत सही बोलते हैं. वो दिल की बात बोलते हैं, अंतरआत्मा की बात बोलते हैं. रमन सिंह ने कहा कि मैंने विधानसभा के अंदर देखा है कि वो कभी झूठ नहीं बोलते. रमन ने कहा कि ये उनकी दिल की आवाज है कि किसी का कार्यकाल फिक्स नहीं होता. संभावना दिख रही है, इसलिए वो लोगों को बता रहे हैं कि संभावनाओं का क्रियान्वयन आने वाले वक्त में हो भी सकता है. राजा साहब ने झांकी दिखा दी है.