रायपुर:छत्तीसगढ़ दौरे पर आए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari ) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टियों को चुनाव के समय राजनीति करना चाहिए लेकिन चुनाव के बाद सिर्फ विकास के कार्यों पर पार्टियों का ध्यान होना चाहिए. छत्तीसगढ़ में विकास के कार्यों को हमारा पूरा सपोर्ट रहेगा. जल्द छत्तीसगढ़ में एक लाख करोड़ रुपए का सड़क निर्माण हम करवाएंगे. हम छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय राजमार्ग बनाएंगे जो ओडिशा तक जाएगी, जो छत्तीसगढ़ का खनिज पूरे देश तक ले जाएगा.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रायपुर में 9 हजार 240 करोड़ रुपए की लागत से 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें 1017 किलोमीटर लंबाई की सड़कों की सौगात छत्तीसगढ़ को मिली. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ को मिली करोड़ों की सड़क योजनाओं की सौगात
नितिन गडकरी ने कहा, अमेरिका के बराबर होगा छत्तीसगढ़ का रोड:कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में देश का सबसे ज्यादा खनिज है. हमारे देश का एग्रीकल्चर, उद्योग से ही राज्य का विकास हो सकता है.विकास के लिए सड़कें बहुत जरूरी है. छत्तीसगढ़ में हम 5 साल में ऐसे रोड बनाएंगे, जो अमेरिका के बराबर होगा. देश के विकास के लिए गांव को शहरों से जोड़ना जरूरी होता है. अब तक हमने 3 लाख 50 हजार गांव को शहरों से जोड़ा है.
जब वाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे, तब मैं मंत्री था. उन्होंने कहा था कि गांव में रोड बनना चाहिए. मैंने एक रिपोर्ट बनाई और प्रधानमंत्री के सामने रखी. रिपोर्ट को लेकर कहा गया कि गांव की सड़कें बनाना राज्य के हाथों में है. अटल जी ने सारी अड़चनों को दूर करने की बात कही और फिर गांव में सड़के बनी.
इथेनॉल बनाने की अपार संभावना: नितिन गडकरी ने कहा कि इथेनॉल भविष्य का फ्यूल है. छत्तीसगढ़ में एथेनॉल बनाने की अपार संभावना है. अगर छत्तीसगढ़ में एथेनॉल बनाने की प्रक्रिया तेजी से की जाती है तो छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल का एक अच्छा विकल्प एथेनॉल साबित हो सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि रायपुर से दुर्ग तक जो 3 ओवरब्रिज बनाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री चाहे तो उसमें रोड ट्रेन चलाने के लिए बिजली की तार लगा सकते हैं. हम उसमें सपोर्ट करेंगे. छत्तीसगढ़ में बिजली उत्पादन ज्यादा होता है. ऐसे में अगर छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चाहे तो सभी जिले में रोड और ट्रेन की सुविधा दे सकते हैं. हम पूरा सहयोग करेंगे.
रमन सिंह का बघेल सरकार पर तंज रमन सिंह बोले, मुख्यमंत्री बघेल ने जो मांगा गडकरी ने उनको दिया: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आगमन हुआ. छत्तीसगढ़ को करीब 9 हजार 240 करोड़ रुपए की सौगात दी गई है. नितिन गडकरी ने पिछले 8 सालों में प्रदेश में 26000 करोड़ के काम नेशनल हाईवे में पूरे कर सड़कों का जाल बिछाने का काम किया है. आज 9240 करोड़ के कामों की स्वीकृति हुई है. उन कामों ने छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम किया है.
कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने कहा कि सन् 2000 के पहले दंतेवाड़ा, सुकमा जैसे जिलों में मुरुम की सड़कें हुआ करती थी. रायपुर से धमतरी, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, अंबिकापुर से उत्तर प्रदेश बॉर्डर तक सड़कों का जाल बिछाने का काम हुआ है. भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव नेशनल हाईवे का जाल बिछाने का काम अभी जो चल रहा है. यह मोदी जी के नेतृत्व में नितिन गडकरी की सोच और कल्पना को साकार करने का काम चल रहा है. आज भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी घोषणा की है. आज मुख्यमंत्री जी को गडकरी जी को धन्यवाद देना चाहिए. मुख्यमंत्री ने जो भी मांगा गडकरी जी ने उन सारी बातों को पूरा किया है.