छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अजेय है बघेल का ये नया साथी, ऐसा रहा सियासी सफर - आदिवासी नेता अमरजीत भगत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल के 13वें मंत्री के रूप में अमरजीत भगत शनिवार को शपथ लेने जा रहे हैं. इसके लिए राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां भी लगभग शुरू हो गई हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ अमरजीत भगत

By

Published : Jun 28, 2019, 4:41 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 7:17 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जबरदस्त जीत में आदिवासियों का सबसे बड़ा 'आशीर्वाद' था. जिसके बाद से प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री की भी मांग उठी थी, लेकिन सभी मांगों को दरकिनार करते हुए भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाया गया था. भूपेश कैबिनेट में एक आदिवासी नेता कवासी लखमा को जगह मिली थी. जिसके बाद आदिवासी नेताओं को सरकार में ज्यादा भागीदारी देने की भी मांग उठी.

अजेय है बघेल का ये नया साथी

शनिवार को लेंगे शपथ
प्रदेश में लगातार आदिवासी मंत्री बढ़ाने की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनकी टीम में नया साथी अमरजीत भगत के रूप में मिला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल के 13वें मंत्री के रूप में अमरजीत भगत शनिवार को शपथ लेने जा रहे हैं. इसके लिए राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां भी लगभग शुरू हो गई हैं.

अमरजीत भगत

13वें मंत्री का रास्ता साफ
भूपेश मंत्रिमंडल के गठन के बाद से 13वें मंत्री को छत्तीसगढ़ में कयास लगाये जा रहे थे. तमाम कयासों के बाद सीतापुर से कांग्रेस के विधायक अमरजीत भगत को 13वें मंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. बीच में चर्चा थी कि अमरजीत को पीसीसी का चीफ बनाया जा सकता है, लेकिन मोहन मरकाम के पीसीसी चीफ बनने के बाद अब अमरजीत भगत को मंत्रीमंडल में शामिल करने का एलान कर दिया गया है.

लगातार चौथी बार पहुंचे हैं विधानसभा-

  • अमरजीत भगत पहली बार 2003 में सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे थे. 2003 में अमरजीत भगत ने बीजेपी के प्रत्याशी राजाराम भगत को हराया था.
  • इसके बाद 2008 में भी अमरजीत भगत ने बीजेपी के गणेशराम भगत को सीतापुर से हराकर विधानसभा पहुंचे थे.
  • 2013 विधानसभा में अमरजीत भगत बीजेपी के राजाराम भगत को हराकर जीत की हैट्रिक लागाई थी.
  • 2018 विधानसभा चुनाव भी अमरजीत भगत ने बीजेपी के प्रत्याशी गोपाल राम को करारी शिकस्त देकर लगातार चौथी बार विधानसभा पहुंचे हैं.

कांग्रेस को मजबूत करने में अहम भूमिका
अमरजीत भगत वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश आदिवासी समाज के अध्यक्ष हैं. अमरजीत भगत इससे पहले यूथ कांग्रेस और आदिवासी विकास परिषद में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अमरजीत भगत को टीएस सिंहदेव के बाद सरगुजा में कांग्रेस को मजबूत करने वाले नेताओं की श्रेणी में रखा जाता है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ अमरजीत भगत

पहले ही मिल गए थे संकेत
कुछ दिनों पहले सरगुजा दौरे पर आये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमरजीत भगत का नाम लेते हुए कहा था कि पार्टी आलाकमान जल्द ही अमरजीत भगत को नई जिम्मेदारी सौंपेगी. इसके बाद अभी दो दिन पहले दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री बघेल ने इशारों-इशारों में कहा था कि छत्तीसगढ़ को नया कांग्रेस अध्यक्ष देने पर फैसला पार्टी आलाकमान ही करेगा. इन दोनों मौकों पर मुख्यमंत्री के साथ अमरजीत भगत उनके साथ दिखे थे. हालांकि शुरुआत में अमरजी भगत को पीसीसी चीफ बनाने की अटकलें चल रही थी, लेकिन मोहन मरकाम के पीसीसी चीफ बनने के बाद ये तय हो गया है कि अमरजीत भगत भूपेश मंत्रिमंडल के 13वें मंत्री होंगे.

Last Updated : Jun 28, 2019, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details