छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दूसरे चरण में 65 हजार पुलिसकर्मियों को लगेगा कोरोना का टीका

कोरोना संक्रमण से पूरा देश परेशान है. छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर आई है. प्रदेश में पिछले दो सप्ताह से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आनी शुरू हो गई है.

Raipur Health Department
दूसरी खेप में लगाया जाएगा पुलिसकर्मियों को टीका

By

Published : Jan 28, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 6:35 PM IST

रायपुरःकोरोना महामारी का कहर अब भी पूरे देश में जारी है. अब तक पूरे देश में 1 करोड़ 70 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 1 करोड़ 40 लाख लोग अबतक ठीक हो चुके हैं.

टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी का कहर

प्रदेश में अभी भी कोरोना महामारी का कहर जारी है. पहले के मुकाबले प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. लेकिन कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत में वृद्धि हुई है. प्रदेश में फिलहाल टोटल एक्टिव केस की संख्या 4 हजार 513 है. बुधवार को प्रदेश में 439 संक्रमित मरीज पाए गए हैं और 72 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज रायपुर से 96 पाए गए हैं. प्रदेश में 2 लाख 97 हजार 868 मरीज अबतक संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें 2 लाख 89 हजार 708 मरीज अब तक डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3 हजार 647 है.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब महज 4,513 एक्टिव केस

19 मार्च को प्रदेश में कोरोना ने दिया था दस्तक
छत्तीसगढ़ में सबसे पहले 19 मार्च को कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. लंदन से प्रदेश वापस लौटी एक युवती कोरोना संक्रमित पाई गई थी. संक्रमित पाई गई युवती लगभग 2 हफ्ते में ठीक होकर घर चली गई थी. कोरोना संक्रमण से पहली मौत रायपुर के बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में हुई थी. सितंबर महीने में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक लाख पहुंचा गया था जो कि अब 2 लाख 97 हजार 868 है.

प्रदेश में कोरोना से कब और कितनी हुई मौत

कोरोना से मौत के आंकड़े (तक में)

  • 29 मई को मौत की संख्या 1
  • 19 जून को मौत की संख्या 10
  • 29 जुलाई को मौत की संख्या 50
  • 11 अगस्त को मौत की संख्या 100
  • 11 सितंबर को मौत की संख्या 500
  • 2 अक्टूबर को मौत की संख्या 1,000
  • 19 अक्टूबर को मौत की संख्या 1,500
  • 30 अक्टूबर को मौत की संख्या 2,000
  • 11 नवंबर को मौत की संख्या 2,500
  • 31 दिसंबर को मौत की संख्या 3,371
  • 27 जनवरी को मौत की संख्या 3,647

पहली खेप में मिली 3 लाख 23 हजार वैक्सीन
13 जनवरी को छत्तीसगढ़ में फ्लाइट से पहली खेप में 3 लाख 23 हजार वैक्सीन के डोज मंगाए गए थे. वैक्सीन 16 जनवरी से लगना शुरू हुआ था. जिसमें फ्रंटलाइन कोरोना वॉरिर्यस को टीका पहले लगाया गया. प्रदेश भर में 97 केंद्रों को इसके लिए चिन्हित किया गया था. स्वास्थ विभाग ने बताया कि पहले दिन 39 प्रतिशत लोगों ने टीका नहीं लगवाया था. छत्तीसगढ़ में पहले दिन कोरोना टीकाकरण के लिए 9 हजार 135 लोगों को बुलाया गया था. जिसमें शाम 6 बजे तक 5 हजार 977 लोगों ने ही टीका लगवाया था.

पढ़ें-दंतेवाड़ा: जिला अस्पताल में कैंसर शिविर का आयोजन

65 हजार पुलिसकर्मियों को लगेगा टीका
कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग ने भी अपनी भागीदारी निभाई है. प्रदेश में पहला टीका स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को लगाया गया था. दूसरा टीका अब प्रदेश में 65 हजार पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा. अबतक 60 हजार अधिकारी-कर्मचारियों का केंद्रीय गृह मंत्रालय के पोर्टल में रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. पुलिसकर्मियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बाद अब मोबाइल पर मैसेज आएंगे कि उन्हें कब और कहां टीका लगाया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार से आगे के निर्देश जारी किए जाएंगे. टीकाकरण के लिए पुलिस मुख्यालय समन्वय करेगा.

कोरोना से मौत के आंकड़ों में आई कमी
2021 शुरू होते ही प्रदेश में मौत के आंकड़ों में कमी देखी गई है. पिछले 25 दिनों में प्रदेश में 255 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा 1,140 मौतें अक्टूबर महीने में हुई है. नवंबर महीने में 760 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.

पढ़ें-दंतेवाड़ा: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू

Last Updated : Jan 28, 2021, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details