रायपुर: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में ठगी और फिशिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिसको लेकर पुलिस कॉफी परेशान है. फर्जी बैंक अकाउंट के माध्यम से ठग लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे थे. वहीं पुलिस ठग तक पहुंचने में नाकामयाब साबित हो रही है.
जालसाजी की वारदात में पुलिस अब बैंक मैनेजर पर भी कसेगी शिकंजा - thug
ठगी और फिशिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस अब सख्त नजर आ रही है. छत्तीसगढ़ पुलिस ठग को पकड़ने के लिए आसान तरीका खोज निकाली है.
मामले में पुलिस का कहना है कि ठगी और फिशिंग की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए संबंधित बैंक मैनेजर को नोटिस भेजा जाएगा और फर्जी बैंक अकाउंट के संबंध में तफ्तीश और जांच की जाएगी. पुलिस ने कहा कि बैंक मैनेजर फर्जी अकाउंट के संबंध में अगर सही जानकारी नहीं देता है, तो उसे भी आरोपी बनाया जाएगा.
पुलिस का यह भी कहना है कि ठगी करने वाले ठग फर्जी अकाउंट के माध्यम से ज्यादातर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं, जिसके कारण पुलिस को ऐसे केस को सुलझाने में महीनों का समय लग जाता है, जिससे पुलिस की परेशानी और बढ़ जाती थी.