रायपुर:कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान ई-चालान नोटिस जारी होने पर उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को चालान जमा करने में असुविधा हो रही है और प्रॉपर तरीके जुर्माने की राशि जमा नहीं हो पा रही है, जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने यातायात पुलिस को ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा चालू कराने के निर्देश दिए हैं.
इसके तहत यातायात विभाग ने www.echallanparivahan.gov.in वेब साइट बनाया गया है. जिसके जरिए उल्लंघनकर्ता वाहन चालक घर बैठे ई-चालान की राशि जमा करा सकता है.
लॉकडाउन के पहले ई-चालान जारी होने पर उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के घर नोटिस भेजी जा रही थी. जिसे उल्लंघनकर्ता वाहन चालक यातायात कार्यालय में उपस्थित होकर जमा करते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण काल के दौरान चालान जमा करना बंद हो गया था. जिसके बाद यातायात विभाग द्वारा उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के मोबाइल पर एसएमएस और वाइसकॉल किया जा रहा था, जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी. जिसके बाद अब पुलिस व्हाट्सएप के जरिए ई-चालान भेजने की तैयारी कर रही है.
पढ़ें:-मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर प्रशासन की कार्रवाई
उल्लंघनकर्ताओं के मोबाइल फोन पर भेजा जाएगा ई-चालान
लॉकडाउन के पहले पुलिस विभाग कर्मचारी लगाकर उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के घर के पते पर जाकर नोटिस तामिल करता था, लेकिन उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के मोबाइल पर एसएमएस, वाइसकॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से ई चालान नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है. अब पुलिस व्हाट्स एप से भी ई-चालान भेजने की तैयारी कर रही है.