जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री करने, पिलाने, परिवहन करने वालों के खिलाप विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सभी थाना क्षेत्रों में लगभग पांच दर्जन कार्रवाई की गई है. सभी होटलों और ढाबों में बोर्ड भी लगाया गया है.
अवैध शराब पर लगाम कसने पुलिस चला रही मुहिम, ढाबा और होटल संचालकों को दे रही समझाइश - शराब
रायपुर: राजधानी में अवैध रूप से शराब बिक्री पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके तहत पुलिस ढाबा और होटल संचालकों को समझाइश दे रही है. बीते कुछ दिनों में पुलिस ने ऐसे कई लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
कान्सेप्ट इमेज
इसके बाद भी होटल और ढाबों में शराब पिलाई जाती है. पुलिस इनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करने की समझाइश दे रही है. इसके लिए पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अलग टीम बनाकर लगातार ऐसे होटलों और ढाबों में रेड की कार्रवाई की जा रही है, जिससे इस पर अंकुश लग सके.