रायपुर:देश में अनलॉक के बाद तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयासरत है. स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस विभाग भी अपने तरीके से काम में जुटे हुए हैं. अनलॉक होने के बाद एक बार फिर लोग सड़क पर उतर आए हैं. पुलिस प्रशासन भी ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल करने में लग चुकी है. इस बीच ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को स्पीड बाइकर्स पर कार्रवाई की.
स्पीड बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई कोरोना का संक्रमण देशभर में बढ़ता ही जा रहा है. वहीं बात की जाए छत्तीसगढ़ की तो प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा दो हजार के पार पहुंच गया है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से लगाए गए लॉकडाउन को अनलॉक कर दिया गया है. अनलॉक होने के बाद फिर से लोग सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां भी उड़ा रहें हैं.
पढ़ें- नियमों के साथ छत्तीसगढ़ में दौड़ेगी सिटी बस, तैयारी शुरू
अनलॉक के बाद से बढ़े सड़क हादसे
ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर अब ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.अनलॉक होने के बाद दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं शहर में लोगों के घरों से बाहर आने से ट्राफिक का दबाव भी लगातार बढ़ते जा रहा है. इसके साथ ही बढ़ते ट्राफिक के चलते सड़क हादसे बढ़ रहे हैं.
बिना मास्क वालों पर भी होगी कार्रवाई
इन सभी चीजों के मद्देनजर रायपुर के अनुपम गार्डन के पास स्पीड बाइकर्स पर कार्रवाई की गई. सरस्वती नगर थाना प्रभारी नीतेश सिंह ठाकुर और उनके स्टाफ ने यह कार्रवाई की. तेज बाइक चलाने वालों पर जुर्माना लगाया गया. वहीं कुछ लोगों को समझाइश देकर भी छोड़ा गया. थाना प्रभारी ने बताया कि निगम प्रशासन के साथ वो बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर भी कार्रवाई करेंगे.
पुलिस प्रशासन ने राजधानी में व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कमर कस ली है. भविष्य में सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा न बढ़ें इसलिए स्पीड बाइकर्स पर कार्रवाई की गई.