रायपुर:नगर निगम सीमा क्षेत्र और बिरगांव नगर निगम सीमा क्षेत्र में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए शहर के सभी थाना प्रभारी CSP की कंट्रोल रूम मे मीटिंग हुई.
बैठक में रायपुर शहर के सभी थाना प्रभारी और CSP को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. CSP ने कहा कि सभी चेकिंग प्वॉइंट से गुजरने वाले सभी वाहनों का नंबर नोट करने के साथ ही आवागमन का कारण पूछना होगा. साथ ही दुपहिया में केवल एक सवारी और चार पहिया में केवल 2 सवारी बैठने के निर्देश दिए हैं. ज्यादा सवारी बैठने पर वाहन जब्त भी किया जाएगा. कंटेनमेंट जोन भाटागांव, मंगल बाजार एरिया में पूर्ण लॉकडाउन का पालन करने के साथ ही ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर IPC 188, 269 ,270 के तहत केस दर्ज करने के साथ ही धारा 188 के तहत नोटिस दिया जाएगा.
पढ़ें- जांजगीर-चांपा: पति ने धारदार हथियार से पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार