छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती - chhattisgarh news

ट्रैफिक पुलिस ने इस तरह के नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 400 वाहनों पर कार्रवाई की है.

वाहन चालकों पर सख्ती

By

Published : May 2, 2019, 2:59 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर की ट्रैफिक पुलिस लोकसभा चुनाव के बाद से सख्त नजर आ रही है. लगातार चौक-चौराहों पर चेकिंग पॉइंट बनाकर राजधानी की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दुपहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहन चालकों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.

400 वाहनों पर की गई कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस ने इस तरह के नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 400 वाहनों पर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए का वस्तु शुल्क वसूल किया है. ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस की ओर से अभियान की कार्रवाई शास्त्री चौक, एस आर पी चौक, तेलीबांधा चौक, फाफाडीह चौक, रेलवे स्टेशन चौक, कालीबाड़ी चौक, पचपेड़ी नाका चौक, भनपुरी तिराहा चौक, टाटीबंध चौक, यूनिवर्सिटी गेट के सामने सहित टीआई चौक आदि प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई.

पुलिस ने किया डेढ लाख रुपए का सामान जब्त
इस कार्रवाई में सभी प्रकार के वाहन जो रॉन्ग साइड, संकेत उल्लंघन, तेज रफ्तार, मोबाइल से बात करने वाले, दोपहिया में तीन सवारी चलने वाले, नाबालिग वाहन चालक, तेज आवाज करने वाले साइलेंसर लगे वाहनों पर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान शुल्क वसूल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details