रायपुर: फूट-फूट कर रो रही मां के आंसू अपने लाल के लिए है. जो 5 दिनों से लापता है. अबतक इसके बेटे का पता नहीं चल पाया है. हालात ये है कि यह महिला ढंग से खड़ी नहीं हो पा रही है. अपने लाल की कोई खबर नहीं मिलने से ये महिला बेसुध है. वहीं परिजनों की आंखें भी लाल के इंतजार में पथरा गई है. इतना ही नहीं घर में 5 दिन से चूल्हा नहीं जला है.
5 दिन से लापता है मुस्तफा
दरअसल राजधानी के चौरसिया कॉलोनी से ढाई साल के मासूम गुलाम मुस्तफा का 5 दिन बीत जाने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. टिकरापारा पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. बेटे की अब तक कोई खबर नहीं मिलने से स्वजनों का हाल बेहाल हो गया है. बच्चे के घर के पास ही एक बड़ा नाला है. नाले में गिरने की आशंका होने पर पुलिस ने नाले में खोजबीन की. नगर निगम की मदद से नाले के पानी को ब्लॉक किया गया. लेकिन इस कवायद के बाद भी मासूम का कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
पांच दिन से लापता मासूम मुस्तफा और परिजनों के आंसू लाल के इंतजार में मां का हाल बेहाल
गुलाम मुस्तफा को 5 दिन हो गए. बुधवार की रात 9 बजे से लापता है. मासूम के लापता होने के बाद से पूरे मोहल्ले के लोग मुस्तफा की तलाश में जुटे हैं. वहीं मुस्तफा की मां की हालत भी ठीक नहीं है. रो रोकर उसका बुरा हाल हो गया है. वह कुछ भी बताने की हालत में नहीं हैं.
जशपुर : 2 दिन से बच्ची लापता, पुलिस ने सर्चिंग अभियान किया तेज
घर में नहीं जल रहा चूल्हा
मुस्तफा के बड़े पिता फैयाज खान ने बताया कि जब से मुस्तफा लापता हुआ है. उसके बाद से घर में चूल्हा नहीं जला है. घर में कोई चाय तक नहीं पी रहा है. पड़ोसी खाना दे रहे हैं, लेकिन मुस्तफा के माता-पिता के हलक तक नहीं उतर रहा है. कुत्ते, बिल्ली या गाय को खिलाना पड़ रहा है. उसकी मां काफी दिनों से खाना नहीं खाई है. पानी तक नहीं पी रही है. बार-बार बेहोश हो जा रही है. रात में 12 बजे तक उसकी मां को देखना पड़ता है. उसके पिताजी भी अभी बच्चे की तलाश में निकले हुए हैं. परिजनों ने पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े किए हैं.
पुलिस जल्द करे बच्चे की तलाश-परिजन
मुस्तफा के पिता मोहम्मद फिरोज खान ट्रक ड्राइवर हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक मुस्तफा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस अब तक कुछ नहीं कर पाई है. हम अपने तरफ से जोर शोर से ढूंढ रहे हैं. अभी तक बच्चा नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस अच्छे से छानबीन करे यदि उनसे नहीं हो रहा है तो किसी और जांच एजेंसी को दें. बस किसी तरह मेरा बच्चा मिल जाए.
सभी बिंदुओं पर हो रही जांच
आपको बता दें कि मुस्तफा को लापता हुए 5 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इस मामले पर रायपुर सिटी एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि इस केस में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. पुलिस वहां के नाले के साथ ही अन्य जगहों पर भी तलाश कर रही है. बच्चे को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लापता बच्चे की तलाश के लिए पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.