रायपुर: कोरोना संकट के इस दौर में डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों की भूमिकाएं बेहद अहम हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा और सहायता में लगे पुलिसकर्मी भी कोरोना के जद में आ चुके हैं. रायपुर जिले में अब तक 9 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं सैकड़ों पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसके बाद भी वे अपने फर्ज निभा रहे हैं.
24 घंटे सेवा में जुटे पुलिसकर्मी
बढ़ते कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मी चौबीसों घंटे पेट्रोलिंग कर रहे हैं. लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने से लेकर अस्पतालों में मरीजों की निगरानी से लेकर मर्च्यूरी तक की सुरक्षा कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें खुद के साथ परिवार को भी सुरक्षित रखने की अहम चुनौती भी है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क और सैनिटाइजर का भी उपयोग कर रहे हैं. बावजूद रायपुर जिले में अब तक 9 पुलिसकर्मी कोरोना से जान गंवा चुके हैं. वहीं अब तक सैकड़ों पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. तमाम संकटों के बाद भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी और जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं.
कोरोना से 9 पुलिसकर्मियों की मौत
रायपुर के 13 अस्पतालों सहित तमाम जगह पर पुलिसकर्मी और अधिकारी अपनी ड्यूटी और फर्ज निभा रहे हैं. जिस तेजी से कोरोना संक्रमण फैला है. उससे पुलिसकर्मी और उनके परिजन भी अछूते नहीं है. बात अगर रायपुर जिले की करें तो मार्च महीने से लेकर अब तक 200 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हो चुके हैं. जिसमें से 100 होम आइसोलेशन में और 91 स्वस्थ हो गए हैं. वहीं रायपुर जिले में अब तक 9 पुलिसकर्मियों की जान कोरोना से जा चुकी है. पुलिस के परिजनों में 156 परिजन संक्रमित हुए हैं. जिसमें से 106 होम आइसोलेशन में 44 स्वस्थ हुए हैं. वहीं 2 हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा. इस दौरान 4 पुलिस परिजनों की मौत चुकी है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कैसे काम कर रहे हैं रायपुर के पुलिसवाले ?