छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ताकि आप रहें सुरक्षित, हिम्मत से 'जांबाज' लड़ रहे कोरोना से जंग

एक तरफ अस्पतालों में डॉक्टर्स कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ सड़कों पर पुलिस के जवान यह सुनिश्चित करने में लगे हुए है कि लोग लॉकडाउन को गंभीरता से लें. इसके साथ ही वे बेसहारा लोगों तक खाना पहुंचाने, लोगों की चेकिंग करने और कोरोना के संदिग्धों पर निगरानी रखने का काम भी कर रहे हैं.

police-personnel-work-day-and-night-to-fight-with-coronavirus-in-raipur
कोरोना और लॉकडाउन का पालन कराने में जुटे पुलिसकर्मी

By

Published : May 6, 2021, 3:53 PM IST

रायपुर: कोरोना संकट के इस दौर में डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों की भूमिकाएं बेहद अहम हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा और सहायता में लगे पुलिसकर्मी भी कोरोना के जद में आ चुके हैं. रायपुर जिले में अब तक 9 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं सैकड़ों पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसके बाद भी वे अपने फर्ज निभा रहे हैं.

कोरोना से जंग की असली योद्धा है पुलिस

24 घंटे सेवा में जुटे पुलिसकर्मी

बढ़ते कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मी चौबीसों घंटे पेट्रोलिंग कर रहे हैं. लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने से लेकर अस्पतालों में मरीजों की निगरानी से लेकर मर्च्यूरी तक की सुरक्षा कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें खुद के साथ परिवार को भी सुरक्षित रखने की अहम चुनौती भी है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क और सैनिटाइजर का भी उपयोग कर रहे हैं. बावजूद रायपुर जिले में अब तक 9 पुलिसकर्मी कोरोना से जान गंवा चुके हैं. वहीं अब तक सैकड़ों पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. तमाम संकटों के बाद भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी और जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं.

कोरोना से 9 पुलिसकर्मियों की मौत

रायपुर के 13 अस्पतालों सहित तमाम जगह पर पुलिसकर्मी और अधिकारी अपनी ड्यूटी और फर्ज निभा रहे हैं. जिस तेजी से कोरोना संक्रमण फैला है. उससे पुलिसकर्मी और उनके परिजन भी अछूते नहीं है. बात अगर रायपुर जिले की करें तो मार्च महीने से लेकर अब तक 200 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हो चुके हैं. जिसमें से 100 होम आइसोलेशन में और 91 स्वस्थ हो गए हैं. वहीं रायपुर जिले में अब तक 9 पुलिसकर्मियों की जान कोरोना से जा चुकी है. पुलिस के परिजनों में 156 परिजन संक्रमित हुए हैं. जिसमें से 106 होम आइसोलेशन में 44 स्वस्थ हुए हैं. वहीं 2 हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा. इस दौरान 4 पुलिस परिजनों की मौत चुकी है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कैसे काम कर रहे हैं रायपुर के पुलिसवाले ?

मृतक आरक्षक के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

कोतवाली थाने में आरक्षक पद पर तैनात रहीं सरोज कंवर की कोरोना से अप्रैल में मौत हो गई थी. उनके जाने के बाद से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ टूटा पड़ा है. परिवार की जिम्मेदारी उनके बच्चों पर आ गई है. मृतक पुलिसकर्मी की बेटी तेमिला कंवर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से उनकी मां सरोज कंवर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. 2011 में उनके पिता की मौत के बाद उनकी मां सरोज कंवर को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी.

पुलिस सड़कों पर आपकी सुरक्षा के लिए है, इनसे न करें विवाद

प्रदेश में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब तक 7,87,486 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक 9,485 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब तक 6,53,542 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल राज्य में 1,24,459 एक्टिव केस हैं.

लॉकडाउन के बावजूद केस में कमी नहीं

बढ़ते कोरोना संक्रमण ने केंद्र और राज्य सरकार की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं. कोराना संक्रमण से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाए हैं. बावजूद इसके कोरोना की रफ्तार कम होती हुई नहीं दिखा दे रही है. कहीं ना कहीं सरकार के लिए आगे चलकर और भी परेशानियां पैदा कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details