रायपुर : एक हजार पुलिसकर्मियों ने निकाला फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की
पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला.फ्लैग मार्च में लगभग 1 हजार पुलिस जवान शामिल हुए, जिसमें 150 महिला पुलिसकर्मी शामिल थीं.
पुलिसकर्मियों ने निकाला फ्लैग मार्च
रायपुर: होली के त्योहार को देखते हुए राजधानी में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में लगभग 1 हजार पुलिस जवान शामिल हुए, जिसमें 150 महिला पुलिसकर्मी शामिल थीं.
फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से निकाला गया, जो शहर के चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों से भ्रमण कर वापस पुलिस लाइन में पहुंचा. फ्लैग मार्च में पुलिस की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा बल की भी मदद ली जाएगी, जिससे होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.
होली पर्व के मद्देनजर शहर के सभी सीएसपी अपने-अपने डिविजन में मौजूद रहेंगे और शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी समय-समय पर लेते रहेंगे. संजीवनी 108 और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कंट्रोल रूम में तैनात रहेंगी, ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना मिलती है, तो इन गाड़ियों को मौके पर तुरंत भेजा जा सके.