रायपुर:लगातार बढ़ रहे हादसों और अपराधों को कम करने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. शहर में लूट, चोरी और एक्सीडेंट की घटना पर तुरंत पुलिस कार्रवाई कर सके, इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करता है. रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहर की निगरानी के लिए चौक-चौराहों पर CCTV कैमरे लगवाए हैं. इन कैमरों की मदद से कंट्रोल रूम राजधानी में होने वाली हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखता है.
पढ़ें- मास्टरजी की क्लास: 26 अक्टूबर से शाला प्रमुखों को मिलेगा ऑनलाइन प्रशिक्षण
रायपुर पुलिस और स्मार्ट सिटी के सहयोग से अलग-अलग एजेंसियों के माध्यम से शहर की ऐसी सड़कों पर फोकस किया गया है, जो जल्द ही सुनसान हो जाती है. अंधेरा होने के बाद सुनसान सड़कों पर लूट की शिकायत ज्यादा आती है. ऐसी जगहों पर असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए राजधानी के 40 चौक-चौराहों पर पैनिक बटन भी लगाए गए हैं. इस पैनिक बटन को दबाकर पुलिस को तत्काल वहां होने वाली घटना की जानकारी कैमरे की मदद से मिल जाती है. पुलिस कंट्रोल रूम से घटना वाली जगह को लाइव भी देखा जा सकता है, इससे पुलिस को घटना की गंभीरता का तत्काल पता चल जाता है.
- 40 चौक-चौराहों पर पैनिक बटन लगाए गए हैं.
- 45 से ज्यादा चौक-चौराहों पर 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
- ITMS के तहत 350 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.
- रायपुर और नवा रायपुर के 67 चौक-चौराहों पर 500 से ज्यादा कैमरे इन्स्टॉल किए जा रहे हैं.
- रायपुर के 45 से ज्यादा चौक-चौराहों पर स्मार्ट सिग्नल लग चुके हैं.
इन जगहों पर लगे हैं कैमरे-
गोल चौक, डीडी नगर, महादेव घाट पुल के दोनों ओर, सरोना चौक, कबीर नगर, गुरुद्वारा रोड, अमलीडीह, भनपुरी चौक, फाफाडीह चौक, जयस्तंभ चौक, स्टेशन रोड, तेलीबांधा चौक, मरीन ड्राइव चौक, भगत सिंह चौक, देवी नगर चौक, घड़ी चौक और विधानसभा रोड.