छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मवेशी तस्करी के मामले में जांच कर रही पुलिस - सेजबहार इलाके में मवेशी तस्करी

सेजबहार इलाके में मवेशी तस्करी के मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

case of cattle smuggling
मवेशी तस्करी

By

Published : Mar 31, 2021, 5:17 PM IST

रायपुर: सेजबहार इलाके में मवेशी तस्करी का मामला सामने आया है. मामला मुजगहन पुलिस थाना इलाके का है. पुलिस ने 5 मवेशियों का शव बरामद किया है. पुलिस की कार्रवाई के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

मवेशी तस्करों पर कार्रवाई की मांग, गौ रक्षकों ने किया थाने का घेराव

दरअसल सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पिछले एक महीने से मवेशी चोरी होने की घटना हो रही थी. पशु पालकों ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है. पशु सेवकों की ओर से हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी ओमप्रकाश साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि कालोनी और आसपास के गांवो से मवेशी गायब हुए थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी थी.

जशपुर: ओडिशा के रास्ते हो रही थी पशु तस्करी, पुलिस ने 17 मवेशियों को मुक्त कराया.

पुलिस ने पड़ताल की तो खेत में मवेशियों के शव बरामद हुए. पुलिस ने मवेशियों के तस्करी की आशंका जताई है. फिलहाल मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details