रायपुर: राजधानी सहित पूरे देश में कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लागू है. इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. राजधानी में लॉकडाउन की शुरुआत 21 मार्च से की गई है. यातायात पुलिस ने 21 मार्च से लेकर अब तक 2 हजार 200 दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई की है.
कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए राजधानी के हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. जो हर आने-जाने वाले पर कड़ी निगरानी रख सके. साथ ही राजधानी में इस दौरान ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. रायपुर के सभी चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस को भी तैनात किया गया. इस दौरान दुपहिया और चार पहिया वाहन चालकों ने यातायात नियमों का कई तरह से उल्लंघन किया है.