छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः राजधानी में 2 हजार से अधिक वाहनों पर चालानी कार्रवाई - दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई

कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के दैरान बेवजह घूमने वालों के साथ-साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है.

action against violation of traffic rules
यातायात पुलिस

By

Published : Apr 12, 2020, 2:48 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 5:33 PM IST

रायपुर: राजधानी सहित पूरे देश में कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लागू है. इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. राजधानी में लॉकडाउन की शुरुआत 21 मार्च से की गई है. यातायात पुलिस ने 21 मार्च से लेकर अब तक 2 हजार 200 दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई की है.

वाहनों पर चालानी कार्रवाई

कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए राजधानी के हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. जो हर आने-जाने वाले पर कड़ी निगरानी रख सके. साथ ही राजधानी में इस दौरान ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. रायपुर के सभी चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस को भी तैनात किया गया. इस दौरान दुपहिया और चार पहिया वाहन चालकों ने यातायात नियमों का कई तरह से उल्लंघन किया है.

वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना, बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन चलाना, नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना, दोपहिया गाड़ियों में तीन सवारी चलना, यातायात संकेतों का उल्लंघन करना, बिना परमिट और लाइसेंस के गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई हुई है.

Last Updated : Apr 12, 2020, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details