छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश, 4 युवती गिरफ्तार - prostitution in raipur

राजधानी रायपुर के महावीर नगर के प्रेम पार्क अपार्टमेंट में पुलिस ने दबिश देकर सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया.

Police exposed prostitution gang
देह व्यापारा गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Feb 26, 2020, 2:43 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 3:22 PM IST

रायपुरःराजधानी के राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत महावीर नगर के प्रेम पार्क अपार्टमेंट में पुलिस ने मंगलवार की रात दबिश देकर सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से 4 महिला और 3 पुरुष को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक युवतियांं रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और शहडोल की रहने वाली है.

देह व्यापारा गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर प्रेम पार्क अपार्टमेंट में दबिश दी और महिला दलाल के साथ पूरे गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक महिला दलाल कोरबा की रहने वाली है, जो कोरबा नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 21 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव भी लड़ चुकी है. इसके अलावा कोरबा पुलिस महिला को पहले भी पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर चुकी है.

मुखबिर के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

राजेंद्र नगर थाना प्रभारी संजय पुंढीर ने बताया कि इस अपार्टमेंट में 1 महीने से देह व्यापार चलाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने अपार्टमेंट पर दबिश दी.उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से एक धारदार चाकू भी बरामद किया गया है, जिसपर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं सभी आरोपियों को देह व्यापार एक्ट पीटा के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Feb 26, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details