रायपुरःराजधानी के राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत महावीर नगर के प्रेम पार्क अपार्टमेंट में पुलिस ने मंगलवार की रात दबिश देकर सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से 4 महिला और 3 पुरुष को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक युवतियांं रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और शहडोल की रहने वाली है.
पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर प्रेम पार्क अपार्टमेंट में दबिश दी और महिला दलाल के साथ पूरे गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक महिला दलाल कोरबा की रहने वाली है, जो कोरबा नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 21 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव भी लड़ चुकी है. इसके अलावा कोरबा पुलिस महिला को पहले भी पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर चुकी है.