छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, युवक के पास से मिला बटनदार चाकू - raipur crime

रायपुर में चाकूबाजों से परेशान पुलिस ने पंडरीतराई मोहल्ले को घेरकर जांच की. तीन घंटे तक चले इस अभियान में 50 लोगों की जांच की गई. युवकों की तलाशी के दौरान पुलिस ने बटनदार चाकू भी बरामद किया है.

police done a checking campaign in raipu
रायपुर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

By

Published : Nov 28, 2020, 2:34 PM IST

रायपुरः चाकूबाजों से परेशान पुलिस ने शुक्रवार की रात पंडरी इलाके में जांच की. सीएसपी सिविल लाइन और चार थानेदारों समेत 60 पुलिस के जवान इलाके के चप्पे-चप्पे तक पहुंचे. तीन घंटे तक चले जांच अभियान में पुलिस ने लगभग 50 लोगों की जांच की. जिसमें 6 लोगों के पास से चाकू और एक युवक के पास से गांजा मिला है, इनके पास से बटनदार चाकू भी मिले हैं.

पकड़े गए युवकों की उम्र 18 से 25 वर्ष तक की है. युवक शौकिया अपने पास चाकू रखकर घूम रहे थे. पुलिस ने सभी युवकों को हिरासत में लेकर पंडरी और सिविल लाइन थाने भेज दिया है.

कई युवक सट्टेबाजी करते मिले

शुक्रवार की रात पुलिस की चारों टीम पैदल ही पंडरी कपड़ा मार्केट में घुसी. मार्केट की गलियों और उसके पीछे अंधेरे में बैठे संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई. वहीं इस दौरान एक युवक के पास से चाकू मिला. युवक बेहद नशे में था और पुलिस के साथ बहस करने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे ऑटो में बैठाकर पुलिस थाना भेज दिया. इस दौरान पंडरीतराई के पास कई युवक सट्टेबाजी करते मिले. मौके पर ही पुलिस ने सभी को उठक-बैठक कराई. साथ ही तलाशी में एक युवक के पास से गांजा और बीड़ी भी मिली.

बढ़ते अपराध पर हरकत में डीजीपी,अधिकारियों की लेंगे बैठक, जिलेवार स्तर पर होगी समीक्षा

पुलिस की टीम ने की छापेमारी

शुक्रवार की रात को पुलिस की टीम पंडरीतराई के भीतरी हिस्से में घुसी. जहां पर 18 से 25 वर्ष के अधिकांश युवक मंदिर के बाहर चबूतरे पर बैठे मिले. पुलिस ने एक-एक की तलाशी ली. इस दौरान मनोज बतरा नाम के युवक की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक बटनदार चाकू भी बरामद किया. वहीं पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने निजी कंपनी से ऑनलाइन ऑर्डर करके एक हजार में इस चाकू को मंगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details