रायपुर: राजधानी में बढ़ते अपराध को देखते हुए प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है. अपराधियों के भीतर पुलिस और कानून के खत्म होते डर को दोबारा कायम करने की कवायद शुरू हो गई है. रविवार को पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव के निर्देशन में कानून और शांति व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने रायपुर पुलिस के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक, शहर के 20 से अधिक थाना प्रभारियों सहित लगभग 250 पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए शहर की कॉम्बिंग गश्त की है.
राजधानी में पुलिस ने की कॉम्बिंग गश्त, बढ़ते अपराध को देखते हुए अभियान शुरू - बढ़ते अपराध को देखते हुए अभियान
अपराधियों के भीतर पुलिस और कानून के खत्म होते डर को दोबारा कायम करने की कवायद रायपुर पुलिस ने शुरू कर दी है. रायपुर पुलिस के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक, शहर के 20 से अधिक थाना प्रभारियों सहित लगभग 250 पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए शहर की कॉम्बिंग गश्त की है.
पुलिस को विशेष अभियान चलाकर निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश और चाकूबाजी करने वालों की चेकिंग कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. रायपुर पुलिस के सैकड़ो अधिकारी और कर्मचारी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गस्त के दौरान निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश और चाकूबाजी करने वालों की चेकिंग की गई. साथ ही लूट, डकैती और चोरी करने वाले पुराने आरोपियों की भी चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान सक्रिय और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए पूर्व अपराधियों पर अलग-अलग थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. रायपुर पुलिस की ओर से कहा गया है कि अभियान लगातार जारी रहेगा.
आए दिन बड़ी घटनाएं
राजधानी में आए दिन अपराध बढ़ रहे हैं. 6 अक्टूबर को राजधानी के विधानसभा और धरसीवां इलाके में ऐसी 2 घटनाएं सामने आई थी. यहां आरोपियों ने चाकू के जरिए लूट की घटना को अंजाम दिया. 4 अक्टूबर को रायपुर के सड्डू में घर लौट रहे एक युवक से कुछ बदमाशों ने मोबाइल लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. उरला इलाके में सिरफिरे युवक ने बात नहीं करने पर नाबालिग लड़की पर ब्लेड से वार कर दिया.घायल नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस लगातार अपराध कम करने के प्रयास में जुटी हुई है.