छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किराये के मकान में हुक्के का धुआं उड़ाते 5 युवक-युवतियां गिरफ्तार - raipur news

राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के तीसरे दिन 5 युवक-युवतियों को हुक्का पार्टी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी किराये के मकान में पार्टी कर रहे थे. जहां से शराब, हुक्का और सिगरेट बरामद किया गया है.

Violation of Corona Protocol
कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन

By

Published : Jul 25, 2020, 9:53 PM IST

रायपुर:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रायपुर में 22 से 28 जुलाई तक 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके, लेकिन लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने में युवा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. लॉकडाउन के तीसरे दिन 5 युवक-युवतियों को पार्टी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पहले भी पुलिस ने इसी तरह पार्टी करते हुए 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी, हालांकि बाद में सभी को हिदायत देकर छोड़ दिया गया था.

हुक्के का धुआं उड़ाते 5 युवक-युवतियां गिरफ्तार

खम्हारडीह थाना के कविता नगर में किराये के मकान में रह रहे युवतियों के घर में शुक्रवार रात को पुलिस ने मोहल्ले वालों की सूचना पर रेड मारकर 5 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया, जिसमें तीन युवती और दो युवक हैं. किराये के मकान में पार्टी का आयोजन किया गया था, जहां से पुलिस ने शराब, सिगरेट और हुक्का बरामद किया है. पुलिस ने सामान जब्त कर पांचों को गिरफ्तार करने के बाद थाने लेकर आई और पांचों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन की धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है.

पढ़ें:-संजीवनी 108 की महिला स्टाफ से बदसलूकी के आरोपी आर्मी जवान के खिलाफ FIR

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन
गुरुवार की रात भी इसी तरह की एक पार्टी का आयोजन चल रहा था, जिसपर पुलिस ने दबिश देकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया था और धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी. एक तरफ जहां प्रशासन कोरोना की चेन को तोड़ने का पुरजोर कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी ओर युवक और युवती पार्टी मनाने में मशगूल नजर आ रहे हैं. इस दौरान प्रशासन के द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details