रायपुर:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रायपुर में 22 से 28 जुलाई तक 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके, लेकिन लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने में युवा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. लॉकडाउन के तीसरे दिन 5 युवक-युवतियों को पार्टी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पहले भी पुलिस ने इसी तरह पार्टी करते हुए 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी, हालांकि बाद में सभी को हिदायत देकर छोड़ दिया गया था.
खम्हारडीह थाना के कविता नगर में किराये के मकान में रह रहे युवतियों के घर में शुक्रवार रात को पुलिस ने मोहल्ले वालों की सूचना पर रेड मारकर 5 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया, जिसमें तीन युवती और दो युवक हैं. किराये के मकान में पार्टी का आयोजन किया गया था, जहां से पुलिस ने शराब, सिगरेट और हुक्का बरामद किया है. पुलिस ने सामान जब्त कर पांचों को गिरफ्तार करने के बाद थाने लेकर आई और पांचों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन की धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है.