रायपुर: राजधानी के उरला थाना क्षेत्र में तलवार का भय दिखाकर लोगों को डरा धमका रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मोटरसाइकिल में तलवार लेकर नवनिर्मित सड़क रिंग रोड नंबर चार पर राहगीरों को तलवार दिखाकर डरा-धमका रहे थे.
सरेआम लोगों को तलवार से डरा-धमका रहे थे आरोपी
उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रिंग रोड पर दो युवक तलवार दिखाकर लोगों को डरा-धमका रहे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को तलवार लेकर लहराते पाया. जिस पर नागेश और राहुल वर्मा नाम के दो आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर थाना लाया गया. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया.
पढ़ें- महासमुंद में चेक पोस्ट पर 72 लाख 55 हजार रुपये के साथ दो आरोपी गिरफ्तार