छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur News: दुकान में काम करने वाला ही निकला चोर, मौका देखकर उड़ा लिए थे पैसे

रायपुर पुलिस ने दुकान से लाखों की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने दुकान में ही कर्मचारी है. युवक ने मौके का फायदा उठाकर लाखों रुपए पार कर दिए थे.

police arrested accused for stealing lakhs
लाखों की चोरी का मामला सुलझा

By

Published : May 27, 2023, 10:12 PM IST

रायपुर: जिले की माना पुलिस ने एमआर स्टोर में लाखों की चोरी के मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने दुकान के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. घटना 23 मई सुबह की है. दुकान के मालिक ने 5 लाख 85 हजार रुपए से भरा हुआ बैग दुकान में रखा. लेकिन कुछ देर के बाद उसने देखा कि पैसों से भरा बैग वहां से गायब है. पीड़ित व्यापारी ने माना थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही थी, जिसमें अब सफलता मिली है.

"पीड़ित व्यापारी अजय कुमार जयसिंघानी ने माना थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित ने बताया की उसकी थोक मार्केट की दुकान डूमरतराई में एमआर स्टोर के नाम से है, जिसमें कोल्डड्रिंक, पानी और अन्य सामानों का वह व्यापार करता है. वह अपने घर से 23 मई की सुबह ग्रे कलर के बैग में 5 लाख 85 हजार रुपए दुकान में लेकर आया था. जिसके कुछ देर के बाद वह दुकान के कामों में बिजी हो गया. फिर उनके देखा कि ग्रे कलर की बैग गायब है. जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने चोरी का मामला दर्ज कराया." -भावेश गौतम, माना थाना प्रभारी

"ग्रे कलर के बैग में नगदी रुपयों के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और पैन कार्ड भी रखा हुआ था. अज्ञात चोर ने नगदी रकम के साथ ही अन्य कागजात बैग सहित चोरी करके ले गया. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि दुकान के मालिक जब बिजी थे. उसी समय मौका देखकर वहां काम करने वाले आरोपी कर्मचारी ने रुपयों से भरा बैग को दुकान की दूसरी मंजिल पर ले जाकर छुपा दिया. उसमें से कुछ रकम अपने घर ले गया था." -भावेश गौतम, माना थाना प्रभारी

Raipur News: चरस तस्करी का एमपी कनेक्शन, तीन आरोपी गिरफ्तार
Theft In Rajnandgaon: सूने घरों पर बोलते थे धावा, 4 लाख के जेवरात के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
Rajnandgaon News : तीन शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, एक रात में की थी दो चोरियां

पुलिस ने पैसे किए रिकवर:पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की नगद राशि 4 लाख 72 हजार रुपए बरामद किया. इसके साथ ही दुकान मालिक के ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details