रायपुर: सिविल लाइन के शंकर नगर और शांति नगर में लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. वारदात से जुड़े मामले में पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से पुलिस ने एक आरोपी को कोलकाता के एयरपोर्ट से धर दबोचा है.
- दरअसल, शांति नगर में 27 अक्टूबर की रात बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत के सूने मकान में आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था
- वहीं, शंकर नगर में 26 अक्टूबर की रात को चोरों ने नगर निगम सब इंजीनियर अक्षय भारद्वाज के घर पर चोरी की
- दोनों चोरी की घटनाओं के बाद आरोपी रायपुर से फरार हो गए थे
कोलकाता एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तारी
मामले में पुलिस ने बताया कि शातिर चोरों ने प्रोफेशनल तरीके से दोनों चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. उन्होंने कहा कि आरोपी अखिलेश बंगोलिया घटना को अंजाम देने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड के साथ विमान से कोलकाता फरार हो गया. जिसे रायपुर पुलिस ने कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है.