छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक्शन मोड में रायपुर पुलिस, अपराध पर अंकुश लगाने की कवायद - छत्तीसगढ़ में बढ़ती क्राइम रेट

रायपुर शहर में क्राइम के लगातार की बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने चेकिंग अभियान की शुरुआत की है. अभियान के तहत सभी सुनसान इलाकों में चोकिंग की जा रही है और संदिग्धों पर शिकंजा कसा जा रहा है.

पुलिस की चेकिंग
police checking

By

Published : Dec 24, 2020, 7:46 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में अपराधिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते क्राइम को देखते हुए प्रशासन सख्त है. रायपुर पुलिस एक्शन मोड में है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर राजधानी के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित आउटर कॉलोनियों, सुनसान जगहों में अड्डेबाजों, गुटबाजी करने वालों, नशा करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों सहित अपराधिक तत्वों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए हैं.

चेकिंग टीम का औचक निरीक्षण

बुधवार रात को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने भाठागांव स्थित बीएसयूपी कॉलोनी पहुंच कर चेकिंग टीम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टीम के सदस्यों को चेकिंग संबंधी कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं भी बीएसयूपी कॉलोनी में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के साथ ही कॉलोनीवासियों को बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को देने की बात कही. साथ ही गांजा, नशीली टेबलेट जैसे अन्य नशे का काला कारोबार करने वालों और संदिग्ध व्यक्तियों की भी जानकारी पुलिस को देने की समझाइस दी गई है.

पुलिस को समझाइश देते पुलिस अधीक्षक अजय यादव

पढ़ें: धमतरी: चाकूबाजी की घटना को वारदात पर एक्शन मोड में पुलिस

अपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सहित नगर पुलिस अधीक्षकों को ऐसे सभी बीएसयूपी कॉलोनी, आरडीए कॉलोनी सहित अंदरूनी/आउटर के कॉलोनियों में रायपुर पुलिस के अधिकारियों के मोबाइल नंबर सहित थानों के नंबरों का बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए, ताकि कॉलोनीवासी आसानी से पुलिस से सीधा संपर्क कर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी दे सकें. फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों को आपराधिक तत्वों से थोड़ी राहत मिलेगी. रायपुर पुलिस का यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.

पढ़ें: चाकूबाजों के खिलाफ रायपुर पुलिस का विशेष अभियान, पुराने आरोपियों का खंगाला जा रहा रिकॉर्ड

राजधानी शहर में एक बार फिर अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा है. लगातार चोरी, चाकूबाजी और लूट की कई घटनाएं सामने आ रही हैं, जो पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. पुलिस समय-समय पर अभियान चलाकर इन अपराधों पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है.

पिछले मामले-

3 दिसंबरको चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लगातार बढ़ते अपराधों को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है. तोरवा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत बंगाली चौक के पास आरोपी छोटू दास, राजा यादव, महेंद्र त्रिवेदी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चाकू को बरामद कर लिया गया है.

2 दिसंबर को पुरानी बस्ती थाना इलाके में एक युवक ने अपने ही दोस्त को चाकू मार दिया. पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण युवक ने वारदात को अंजाम दिया. हालांकि घटना के तुरंत बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद युवक पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस घर लौट आया. पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ उइके को गिरफ्तार कर लिया है.

27 नवंबर को चाकूबाजों से परेशान पुलिस ने शुक्रवार की रात पंडरी इलाके में जांच की. सीएसपी सिविल लाइन और चार थानेदारों समेत 60 पुलिस के जवान इलाके के चप्पे-चप्पे तक पहुंचे. तीन घंटे तक चले जांच अभियान में पुलिस ने लगभग 50 लोगों की जांच की. जिसमें 6 लोगों के पास से चाकू और एक युवक के पास से गांजा मिला है, इनके पास से बटनदार चाकू भी मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details