रायपुर:छत्तीसगढ़ में अपराधिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते क्राइम को देखते हुए प्रशासन सख्त है. रायपुर पुलिस एक्शन मोड में है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर राजधानी के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित आउटर कॉलोनियों, सुनसान जगहों में अड्डेबाजों, गुटबाजी करने वालों, नशा करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों सहित अपराधिक तत्वों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए हैं.
बुधवार रात को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने भाठागांव स्थित बीएसयूपी कॉलोनी पहुंच कर चेकिंग टीम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टीम के सदस्यों को चेकिंग संबंधी कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं भी बीएसयूपी कॉलोनी में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के साथ ही कॉलोनीवासियों को बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को देने की बात कही. साथ ही गांजा, नशीली टेबलेट जैसे अन्य नशे का काला कारोबार करने वालों और संदिग्ध व्यक्तियों की भी जानकारी पुलिस को देने की समझाइस दी गई है.
पढ़ें: धमतरी: चाकूबाजी की घटना को वारदात पर एक्शन मोड में पुलिस
अपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सहित नगर पुलिस अधीक्षकों को ऐसे सभी बीएसयूपी कॉलोनी, आरडीए कॉलोनी सहित अंदरूनी/आउटर के कॉलोनियों में रायपुर पुलिस के अधिकारियों के मोबाइल नंबर सहित थानों के नंबरों का बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए, ताकि कॉलोनीवासी आसानी से पुलिस से सीधा संपर्क कर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी दे सकें. फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों को आपराधिक तत्वों से थोड़ी राहत मिलेगी. रायपुर पुलिस का यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.
पढ़ें: चाकूबाजों के खिलाफ रायपुर पुलिस का विशेष अभियान, पुराने आरोपियों का खंगाला जा रहा रिकॉर्ड