छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PM Visit To Chhattisgarh: पीएम के दौरे पर सीएम बघेल का तंज, 'बुलाएंगे तो शैतान के घर भी जाएंगे' - यूसीसी कानून

PM Visit To Chhattisgarh विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए बीजेपी अपनी खोई जमीन पाने को बेताब है. अभी से ही भाजपा ने पूरा जोर लगा रखा है. एक के बाद एक बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ में दौरा हो रहा है. अब खुद पीएम मोदी भी छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले हैं. ऐसे में सीएम बघेल ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है.

PM Visit To Chhattisgarh
पीएम के दौरे पर सीएम बघेल का तंज

By

Published : Jul 2, 2023, 9:11 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 6:18 AM IST

पीएम के दौरे पर सीएम बघेल का तंज

रायपुर:छत्तीसगढ़ में सियासी जमीन तलाशने के अभियान में जुटी भाजपा पूरे फार्म में है. छोटे से लेकर बड़े नेता चुनावी मोड में आ चुके हैं. केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही भूपेश बघेल सरकार की नाकामियों का ब्योरा गली गली पहुंचाया जा रहा है. गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब खुद पीएम मोदी केंद्र सरकार की उपलब्धियों से साथ छत्तीसगढ़ की जनता के बीच 7 जुलाई को होंगे. रायपुर में इसके लिए कई कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. इस बीच पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने तंज किया है.

पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने पर कही ये बात: रायपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया गया तो तंज कसने में उन्होंने जरा भी देर नहीं की. पीएम मोदी के पहले के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर अनुभव साझा करते हुए सीएम बघेल ने 7 जुलाई के कार्यक्रम को लेकर प्रतिक्रिया दी है. सीएम बघेल ने बुलावा मिलने पर पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही.

यह शासकीय आयोजन है. सूचना आएगी तो प्रधानमंत्री का स्वागत करने भी जाएंगे, कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. लेकिन पिछले समय रेल का उद्घाटन हुआ तो सूचना भी नहीं दी. वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाए, उसकी सूचना नहीं दिए. इसलिए बुलाएंगे तो शैतान के घर भी जाएंगे नहीं बुलाया तो भगवान के घर भी नहीं जाएंगे. -भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

Rajnath Singh Targets Congress: कांग्रेस पर राजनाथ सिंह का बड़ा हमला, नक्सलवाद के खात्मे में बघेल सरकार नहीं कर रही मदद, बस्तर में हो रहा जबरन धर्मांतरण
Bhupesh Baghel Invited Dalai Lama: सीएम भूपेश बघेल ने दलाई लामा को छत्तीसगढ़ आने का दिया निमंत्रण
Rajnath Singh Reached Chhattisgarh: राजनाथ सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा, कांकेर में की जनसभा, बस्तर की चुनावी गणित को साधने की कोशिश

पहले यूसीसी को ड्राफ्ट तो लेकर आएं, फिर करेंगे चर्चा-बघेल:यूसीसी कानून लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "पहले इस कानून को लेकर ड्राफ्ट तो लाएं, उसके बाद हम चर्चा करेंगे." छत्तीसगढ़ में लगातार विपक्ष पार्टी के नेताओं की आगमन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "दिल्ली के मुख्यमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री या भाजपा के केंद्रीय नेता और केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ में आकर छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह कर रहे हैं. बरगलाने का काम कर रहे हैं. अब प्रधानमंत्री आने वाले हैं. सभी लोग झूठ परोस रहे हैं."

गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर किया पलटवार:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के धान हम खरीदी करने के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते उनकी बातों को सफेद झूठ करार दिया. वहीं धर्मांतरण और नक्सलवाद को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर भी झूठ बोलने का आरोप लगाया.

अमित शाह सफेद झूठ बोल रहे हैं. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नक्सलवाद और धर्मांतरण मुद्दे को लेकर झूठ बोला है. जबकि सच तो ये है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद घटा है. कितना झूठ बोल रहे हैं राजनाथ सिंह जी, जबकि धर्मांतरण तो रमन सिंह शासनकाल में सबसे ज्यादा हुआ है. इससे पहले कभी हुआ था ना उसके बाद कभी हुआ है.-भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीज जुबानी जंग बदस्तूर जारी है. छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले केंद्रीय नेता प्रदेश सरकार पर घपले घोटाले का दनादन आरोप मढ़ रहे हैं. वहीं भूपेश बघेल बीते 10 साल में भ्रष्टाचार साबित न करने पर भाजपा नेताओं को केवल अफवाह फैलाने वाला करार दिया. अब देखना ये है कि 7 जुलाई का पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सीएम भूपेश बघेल को बुलावा मिलता है या नहीं.

Last Updated : Jul 3, 2023, 6:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details