रायपुर:पूरे देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन चिंतित है. वहीं इसे लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं. इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए. बैठक में पीएम की सीएम भूपेश बघेल समेत अन्य मुख्यमंत्रियों से कोरोना संक्रमण की स्थिति और उससे निपटने के उपायों को लेकर चर्चा हो रही है. सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति से पीएम मोदी को अवगत कराया, साथ ही वैक्सीन पर भी चर्चा हुई है.
बैठक को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि बैठक में मुख्य रूप से वैक्सीन की मांग प्राथमिकता से रहेगी. उन्होंने छत्तीसगढ़ को उन राज्यों में शामिल करने की मांग की, जहां सबसे पहले वैक्सीन पहुंचेगी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना वायरस को लेकर केंद्र से आर्थिक सहायता नहीं मिलने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी भी जताई. सिंहदेव ने कहा कि हमें केंद्र सरकार से सामग्री की मदद नहीं चाहिए, हमें आर्थिक मदद चाहिए. पहले बाजार में सामग्री उपलब्ध नहीं हो रही थी, तो केंद्र सरकार की तरफ से भी सामान नहीं मिल रहा था, लेकिन अब बाजारों में सामग्री उपलब्ध हो गई है और कम दरों में भी ये उपलब्ध है. पहले 200 टेस्ट हुआ करते थे, लेकिन अब 30 हजार टेस्ट हो रहे हैं. सामग्रियों के भी दामों में गिरावट हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे समय पर आर्थिक मदद करनी चाहिए, जबकि महामारी की स्थिति है.
दो चरणों में चर्चा
पीएम मोदी दो चरणों में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. पहले चरण में ज्यादा प्रभावित राज्य के मुख्यमंत्रियों से चर्चा हो रही है. इस दौरान वैक्सीन को लेकर भी पीएम मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे. इस उच्च स्तरीय वर्चुअल मीटिंग के जरिए पीएम अलग-अलग राज्यों में कोविड-19 की स्थिति, तैयारियों और प्रबंधन की समीक्षा करेंगे.
पढ़ें: आईसीयू पर दबाव, लेकिन लॉकडाउन नहीं है कोरोना का हल: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
- छत्तीसगढ़ में सोमवार को 2 हजार 61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है.
- वहीं 1 हजार 287 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
- राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2 लाख 825 है.
- वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 926 है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 2 लाख 25 हजार 497 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं अब तक प्रदेश में 2 हजार 746 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सोमवार को कोरोना से 10 लोगों की मौत हो गई.