PM Modi Raipur Visit: पीएम मोदी का रायपुर दौरा, साइंस कॉलेज मैदान में तैयारियां पूरी, वॉटरप्रूफ डोम का इंतजाम
PM Modi Raipur Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रायपुर से बीजेपी का चुनावी शंखनाद करेंगे. रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आम सभा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. बारिश के मद्देनजर वॉटरप्रूफ डोम भी बनाया गया है.
रायपुर में पीएम मोदी
By
Published : Jul 6, 2023, 6:56 PM IST
साइंस कॉलेज मैदान रायपुर
रायपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रायपुर आ रहे हैं.पीएम मोदी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है.सभा स्थल का सभी बीजेपी के बड़े नेता जायजा लेने पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित कई बड़े नेता सभा स्थल पहुंच जायजा ले रहे हैं.
पीएम के वेलकम के लिए वॉटरप्रूफ डोम:छत्तीसगढ़ में मानसून जारी है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर साइंस कॉलेज मैदान में बड़ा वाटर प्रूफ डोम तैयार किया गया है. इस डोम में बड़ी तादाद में लोगो के बैठने की व्यवस्था है. भाजपा के मुताबिक इस सभा में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ आकर प्रदेश की जनता को संदेश देंगे. प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. बस्तर से लेकर सरगुजा तक लोगों में उत्साह है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं में उत्साह देगी. इस सफल आयोजन के बाद छत्तीसगढ़ में आने वाले चुनाव के लिए वातावरण तैयार होगा. रमन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीजेपी
अरुण साव प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी
25 से अधिक एलईडी स्क्रीन लगाई गई:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर आगमन को लेकर एक और जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. तो वहीं दूसरी ओर आम जनता भी उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में सभी में पहुंचने वाली है. सभा स्थल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर कोई देख सके इसलिए बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. ताकि लोग सीधा प्रधानमंत्री से रूबरू हो सके. सभा दौरान किसी को असुविधा ना हो इसलिए डोम के अंदर हर 15 से 20 फिट की दूरी में एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है. सभा स्थल में 25 से अधिक एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है.
देश के प्रधानमंत्री का रायपुर आगमन हो रहा है. पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता जायजा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं. सभा की तैयारियां अंतिम चरण पर है. प्रधानमंत्री मोदी के रायपुर आगमन को लेकर पूरे प्रदेश के लोगों में और कार्यकर्ताओं में उन्हें सुनने का बड़ा उत्साह है. रायपुर सज रहा है, पूरे प्रदेश में उन्हें सुनने और देखने को लेकर उत्साह है. कल उनकी होने वाली सभा ऐतिहासिक सभा होने वाली है. -अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर दौरे को लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. एसपीजी टीम के साथ 2000 पुलिस जवान ड्यूटी में तैनात रहेंगे. 1600 से अधिक पुलिसकर्मियों को सभा स्थल पर ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा 200 पुलिसकर्मियों को सभा स्थल के पास स्थित हेलीपैड पर ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था बाधित ना हो इसके लिए रायपुर शहर के सभी प्रमुख स्थलों पर पुलिस को तैनात किया गया है.
सभा स्थल में 12 गेट:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा स्थल पहुंचने के लिए 12 गेट बनाए गए हैं. इन गेटों पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा. साथ ही सुरक्षा जांच के बाद ही लोगों को अंदर जाने दिया जाएगा. पुलिस की ओर से जनता से अपील की गई है कि सभा स्थल में किसी भी प्रकार का थैला या अनावश्यक समान ना से डाए. किसी भी प्रकार के ज्वलनशील वस्तु, माचिस लाइटर लेकर ना आएय अनावश्यक सामान लाने वाले व्यक्ति को सभा स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
मोदी के साथ यह भी होंगे शामिल:साइंस कॉलेज मैदान में भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प महारैली के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. इनमें केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हैं.