छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के 'मन की बात' नए भारत के निर्माण में लाभदायक: राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन - भारत के निर्माण

छत्तीसगढ़ के गवर्नर विश्व भूषण हरिचंदन ने पीएम मोदी की तारीफ की है. पीएम के मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने पर हरिचंदन ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "पीएम मोदी की 'मन की बात' नए भारत के निर्माण में लोगों को मदद पहुंचा रही है. यह नए भारत के निर्माण में मदद करने वाले विचारों को आवाज देती है."

PM Modi Mann Ki Baat
मन की बात सुनते राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन

By

Published : Apr 30, 2023, 6:28 PM IST


रायपुर: गर्वनर विश्वभूषण हरिचंदन ने पीएम मोदी के मन की बात की तारीफ की. हरिचंदन ने इसे एक शक्तिशाली मंच बताया. जहां लोग नए भारत के निर्माण में योगदान देने वाले विचारों को साझा करते हैं. राज्यपाल ने पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड के प्रसारण के बाद यह बात कही है. इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों में पद्मश्री पुरस्कार विजेता, कलाकार, बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे.



तीन अक्टूबर 2014 को पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम लॉन्च हुआ था. उसके बाद से लगातार इस कार्यक्रम ने लोकप्रियता हासिल की. एक नए भारत के निर्माण में इस कार्यक्रम ने कई अहम भूमिका निभाई है. यहां सुनाई जाने वाली प्रेरक कहानियां और उदाहरण देश के नव निर्माण में सहायक हो रही है. यह मंच एक नया भारत बनाने में योगदान देने वाले अहम विचारों को आवाज देता है.



स्वच्छता से लेकर कई बड़े संदेश इस कार्यक्रम का हिस्सा: राज्यपाल ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने स्वच्छता से लेकर कई अहम संदेश लोगों को दिए हैं. जिसमें पर्यावरण संरक्षण, कृषि विकास, शिक्षा, कोरोना से जंग और देश निर्माण के विषय शामिल रहे हैं. मन की बात में 700 से अधिक व्यक्तियों और तीन सौ से अधिक संगठनों के कार्यों का उल्लेख किया गया.



छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों का भी हुआ उल्लेख: मन की बात कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों का भी कई बार उल्लेख हुआ है. इसमें राजनांदगांव के केसला का जिक्र किया गया है. जहां के ग्रामीणों ने स्वच्छता की मुहिम में शौचालय निर्माण के लिए अभियान चलाया. इसके अलावा दंतेवाड़ा में ई रिक्शा चलाने वाली आदिवासी महिलाओं की आत्मनिर्भरता की कहानी को पीएम ने बताया था.

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat: 'मन की बात' जिस विषय से जुड़ा, वह जनआंदोलन बन गया : पीएम मोदी




कोरोना काल में मन की बात की भूमिका: राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने बताया कि "कोरोना काल में मन की बात ने अहम भूमिका निभाई. इस कार्यक्रम ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने का काम किया. जिसके तहत रायपुर के मेकाहारा अस्पातल की नर्स भावना ध्रुव से पीएम ने बात की थी."



छत्तीसगढ़ के कलाकारों का बढ़ाया हौसला: राज्यपाल ने बताया कि "इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के कलाकारों की हौसला अफजाई भी की. जनवरी 2023 में पीएम मोदी ने पद्मश्री से सम्मानित छत्तीसगढ़ के काष्ठकला कलाकार अजय मंडावी का जिक्र किया. जो माओवाद से लड़ाई में नक्सलगढ़ के युवाओं को देश से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं."


मिलेट्स मिशन का जिक्र: राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने कहा कि" मन की बात के जरिए पीएम मोदी लगातार मिलेट्स मिशन का जिक्र करते हैं. इसमें छत्तीसगढ़ के योगदान के बारे में भी वह बताते हैं. मुझे विश्वास है कि यह कार्यक्रम लोगों को नई और प्रेरक कहानियों से प्रेरित करता रहेगा. नए भारत के निर्माण में यह कार्यक्रम लोगों को प्रोत्साहित करता रहेगा"



मन की बात के 100वें एपिसोड में पीएम ने क्या कहा: पीएम मोदी ने रविवार को अपने रेडियो संबोधन की 100वीं कड़ी में कहा कि" 'मन की बात' एक ऐसा त्योहार बन गया है. जो भारत और इसके लोगों की पॉजिटिविटी का जश्न मनाता है.यह कार्यक्रम करोड़ों भारतीयों के "मन की बात" को बताता है. उनकी भावनाओं की अभिव्यक्ति को दिखाता है. चाहे, वह 'स्वच्छ भारत' हो, खादी हो या 'आजादी का अमृत महोत्सव' हो, 'मन की बात' में उठाए गए मुद्दे जन आंदोलन बन गए. यह कार्यक्रम राजनीति से दूर है. यह लोगों के सीखने का एक अहम माध्यम है."

ये भी पढ़ें: man ki baat: छत्तीसगढ़ में दस हजार जगहों पर बीजेपी नेताओं ने सुनी मन की बात !

मन की बात की इस 100 कड़ी को लोगों ने एक खास उपलब्धि के तौर पर लिया. देश के कई जगहों में इसका प्रसारण किया गया. इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देखा गया.

सोर्स: पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details