छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

LOCKDOWN 2: 'मेरा गरीब ही मेरा परिवार, किसानों का रखेंगे ध्यान' - लॉकडाउन पर पीएम मोदी

पीएम मोदी ने देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है, पीएम ने कहा कि इस दौरान पूरे देश को और कड़ाई का पालन करते हुए कोरोना को हराना होगा.

pm-modi-has-announced-to-extend-the-lockdown-in-the-country-till-3-may
3 मई तक रहेगा लॉकडाउन

By

Published : Apr 14, 2020, 11:04 AM IST

Updated : Apr 14, 2020, 2:16 PM IST

पीएम मोदी ने देश को संबोधन में लॉकडाउन 2 बढ़ाने की घोषणा कर दी है. देश में लॉकडाउन अब 3 मई तक रहेगा.

  • बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि

देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बाबा साहब की जयंती पर पहले सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि संविधन में BE THE PEOPLE OF INDIA कहा गया है, और यही बाबा को सच्ची श्रद्धांजलि है.

  • नववर्ष पर उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना

पीएम मोदी ने देश की जनता को नववर्ष की भी बधाई दी और कहा कि देश घर में रहकर अपने उत्सव मना रहा है, इस अवसर पर पीएम ने सभी देशवासियों की उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.

  • कोरोना की लड़ाई में और मजबूत बनें

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक लड़ाई के खिलाफ भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है. देश की जनता की तपस्या के कारण ही हम कोरोना की लड़ाई में लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं काफी दिक्कतों के बाद भी देश की जनता अनुशासित सिपाही की तरह अपना कर्तव्य निभा रही है.

पीएम मोदी का संबोधन

  • कोरोना पर दूसरे देशों की तुलना में भारत ने मिलकर इसे रोकने की कोशिश की.
  • भारत ने बड़े-बड़े अर्थव्यवस्था वाले देशों से कहीं ज्यादा काम किया.
  • कोरोना से लड़ने भारत ने होलेस्टिक एप्रोच, इंटीग्रेटेड एप्रोच अपनाया.
  • दूसरे बड़े देशों में कोरोना के केस कहीं ज्यादा बढ़े.
  • सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का काफी फायदा मिला.
  • सीमित संसाधनों के बीच भारत में तेजी से कदम बढ़ाए गए.
  • राज्य सरकारों ने बड़ी जिम्मेदारी निभाई.
  • कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी जारी रहेगी
  • देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ेगा.
  • 3 मई तक हम सभी को लॉकडाउन में रहना पड़ेगा.
  • कोरोना को और नहीं फैलना देना हैं.
  • स्थानीय स्तर पर एक भी मरीज बढ़ने नहीं देना हैं
  • पहले से ज्यादा सतर्क रहते हुए हॉटस्पॉट बढ़ने नहीं देना हैं.
  • अगले हफ्ते कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आएगी ज्यादा तेजी
  • 20 अप्रैल तक हर थाने, हर क्षेत्र में स्पेशल चेकिंग
  • हॉटस्पॉट क्षेत्र कम होने से 20 अप्रैल के बाद मिल सकती है कुछ सशर्त ढील
  • लेकिन कोरोना का एक भी मामला आने पर ढील की अनुमति वापस ली जाएगी
  • कोरोना को लेकर बुधवार को जारी होगी विस्तृत गाइडलाइन
  • 20 अप्रैल से चिन्हित क्षेत्रों में गरीबों की आजीविका का रखा जाएगा ध्यान
  • 'मेरे गरीब ही मेरा परिवार'
  • रबी की फसल की कटाई इसलिए किसानों का रखा जाएगा ध्यान
  • मेडिकल और राशन भरपूर
  • भारत में 1 लाख से ज्यादा बैड
  • कोरोना के खिलाफ 600 अस्पताल लगातार कर रहे काम
  • भारत के वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन बनाएं
  • 'धैर्य और नियम के साथ कोरोना को खत्म करेंगे'

7 बातों पर ध्यान देने से कोरोना पर मिलेगी विजय

  • बुजुर्गों का विशेष ध्यान
  • लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का रखना हैं पूरा ख्याल
  • घर में बने मास्क का इस्तेमाल
  • इम्यूनिटी बढ़ाएं, गर्म पानी और काढ़ा पीएं
  • आरोग्य सेतू एप जरूर डाउनलोड करें
  • गरीब परिवारों की मदद करें
  • किसी को नौकरी से ना निकालें
  • कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें

3 मई तक लॉकडाउन का पालन करें जहां हैं वहीं रहें....वयं राष्ट्रे जागृयाम पुरोहिताः

Last Updated : Apr 14, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details